विधानसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद अब मतगणना की बारी हैं। उदयपुर जिले की आठों विधानसभाओं की मतगणना सुखाडिया विश्वविद्यालय के कला महाविद्यालय परिसर में होगी। इसके लिए वहां पर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। मंगलवार को कला महाविद्यालय परिसर में मतगणना के लिए अलग—अलग कमरों में कार्मिकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा कार्मिकों के साथ राजनैतिक पार्टियों के सदस्यों के लिए भी बैठने की व्यवस्था की गई। मतदान के बाद मतपेटिया कला महाविद्यालय में रखी गई हैं। ऐसे में वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस के जवानों के साथ केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती तब तक कला महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित हैं। कला महाविद्यालय में इन दिनों वही व्यक्ति पहुंच पा रहा हैं जिसके बाद चुनाव आयोग से कार्ड जारी कर रखे हैं। महाविद्यालय परिसर को पूरी तरह से छावनी में तबदील कर रखा हैं।