रक्षाबंधन के पर्व पर केंद्र सरकार सरकार ने आमजनता को बड़ी राहत दी हैं। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है।
ऐसे में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। अब जो सिलेंडर 1000 रु का मिलता हैं उसकी कीमत अब 200 रुपए कम होगी। बता दे कि कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। इस फैसले से सरकार पर 7 हजार 500 करोेड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।