मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर को नया कुलपति डीन प्रो.सुनीता मिश्रा को नियुक्त किया गया हैं। सुविवि के 61 साल के इतिहास में पहली बार स्थायी महिला कुलपति हैं। प्रदेश सरकार की अनुशंसा पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को एमएलएसयू सहित प्रदेश की तीन यूनिवर्सिटी में स्थायी कुलपति नियुक्त कर दिए हैं।
डीन प्रो.सुनीता मिश्रा का कहना है कि कुलपति की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह बेटियों की सुरक्षा औऱ शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए कड़े कदम उठाएंगी। वहीं जो काम लंबित है उन्हें प्रथामिकता से पूरा करने का प्रयास करेगी।