बिपरजॉय चक्रवात के चलते एक और उदयपुर में तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं तो वहीं असामाजिक तत्व भी एक्टिव मोड़ पर नजर आ रहे है। तूफान के अलर्ट के बावजूद भी असामाजिक तत्व बिल्कुल निडर होकर उत्पात मचा रहे हैं।
शुक्रवार रात को प्रताप नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर स्थित हनुमान चौक में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और दर्जनभर गाड़ियों के कांच तोड़ने की कोशिश की। क्षेत्रवासी आशीष ने बताया कि रात करीब 12 बजे 3 से 4 युवक आए और हनुमान चोक में पार्क की गई दर्जन भर गाड़ियों के शीशों पर बेल्ट से मारने लगे। जब क्षेत्र के लोगों को इसकी आवाज आई तो बाहर आए। लोगों के बाहर आने पर युवक भाग निकले।
आशीष का कहना है कि यह सभी युवक आस पास क्षेत्र के ही हैं जो नशे में उत्पाद मचाने आए थे और बेवजह लोगों को परेशान कर रहे थे। क्षेत्रवासियों ने रात को ही प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दे दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसके बाद शनिवार को क्षेत्रवासी थाने गए और उन्होंने रिपोर्ट देकर रात्रि गश्त को बढ़वाने और और असामाजिक तत्वों पर उचित करवाई की मांग की हैं।