राजस्थान सरकार रक्षाबंधन पर 9वीं से 12वीं की बालिकाओं को स्मार्ट फोन देगी, ताकि आईटी के सेक्टर में अगली पीढ़ी मजबूत हो। इंदिरा गांधी योजना के तहत पहले चरण में सरकारी स्कूल कॉलेज की छात्राओं, मनरेगा श्रमिकों और विधवा महिलाओं तो प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 अगस्त से 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोने देने की घोषणा की हैं। सरकार 10 अगस्त से ज़िले वार कैंप लगाकर फोन और सिम कार्ड बांटना शुरु करेगी। इसके पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को फोन बांटे जाएंगे। इसके लिए 9वीं या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं, कॉलेज स्टूडेट्स और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी में 50 दिन और मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को प्राथमिकता दी जाएगी।
बता दें कि इस योजना का लाभ उन महिलाओं को देगी जिन्होंने चिरंजीवी में रजिस्ट्रेशन कराया हैं। लेकिन पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। मोबाइल में सिम लॉक सिस्टम होगा, जिससे मोबाइल में उस सिम का इस्तेमाल करना ही होगा। वहीं राज्य सरकार की योजना की जानकारी मोबाइल में इनबिल्ट होगी। तीन साल तक मोबाइल पर इंटरनेट सविधा फ्री मिलेगी।
One Response
congres is best
I like congres because they developed our state .
they are better than BJP
ashok sir is best ….