उदयपुर में गर्मी के कहर से न सिर्फ स्थानीय बाशिंदे बल्कि सज्जनगढ़ स्थित बायलोजिकल पार्क के जानवर भी इस झुलसा देने वाली गर्मी से बेहाल हैं।
इसी के चलते बायलोजिकल पार्क प्रबंधन ने बेजुबान जानवरों को गर्मी की तपीश से बचाने के लिए न सिर्फ कूलर,छाया और पानी की बेहतर व्यवस्था की है बल्कि उनके लिए पार्क प्रबंधन ने उनके खाने के मेन्यू में चेंज करते हुए उन्हें ठंडक देने वाले खाद्य प्रदार्थ देने की कोशिश की जा रही हैं।
बायलोजिकल पार्क प्रबंधन ने हिरणों को छोड़कर शेर,बाघ,पैंथर, भालू सहित सभी वन्यजीवों के एनक्लोजर के होल्डिंग एरिया में कूलर लगा दिए गए हैं। साथ ही वन्यजीवों के एनक्लोजर में चारों तरफ और ऊपर हरी शेड और हरी घास डाली है,ताकि ठंडक बनी रहे। वन विभाग द्वारा हिरणों के एनक्लोजर में स्प्रिंकलर तैयार किया जा रहा है। ताकि एनक्लोजर में पानी का चारों तरफ छिड़काव रहेगा और ठंडी मिट्टी में हिरणों को गर्मी कम लगेगी। इसके अलावा अतिसंवेदनशील पक्षियों से पीजंरो में गर्मी की तपीश से राहत के लिए ग्रीन नेट्स का प्रयोग किया गया हैं।