उदयपुर। झीलों के शहर में नए साल का आगाज़ हुआ भी नहीं कि उससे पहले ही पर्यटन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस की ओर से जारी की गई सूची में दुनिया के 10 बेहतरीन शहरों में 2024 बेस्ट ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन में लेकसिटी को शामिल किया गया हैं। खास बात यह है कि देश से महज केवल 1 शहर उदयुपर को ही जगह मिल पाई हैं। यहां की संस्कृति, इतिहास, सुंदरता को देखते हुए इसे वर्ल्ड के टॉप शहरों का दर्जा मिला हैं।
बताया जा रहा है कि दुनिया के टॉप 10 शहरों में लेकसिटी को चुनने के लिए इस बार रीडर की चॉइस का चुनाव नहीं किया गया बल्कि 6000 ट्रैवल कंसल्टेंट द्वारा यह सूची जारी की गई हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड शहर हैं। यह पहले मौका नहीं है जब उदयपुर का इंटरनेशनल रैंकिंग में नाम आया हैं इससे पहले भी लेकसिटी कई इंटरनेशनल सूचियों में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है कि अमेरिकन एक्सप्रेस ने दुनिया के टॉप 10 शहरों में हमारी लेकसिटी नाम आना किसी ज्वेल इन क्राउन (मुकुट में गहना) से कम नहीं हैं। यह पहली दफा नहीं है जहां लेकसिटी ने अपनी जगह बनाई है बल्कि फेवरेट सिटी इन वर्ल्ड, वेडिंग डेस्टिनेशन से लेकर नए साल का जश्न मनाने के लिए बेहतरीन शहरों में उदयपुर का नाम शामिल किया गया हैं। लेकसिटी की पहचान देश और विदेश में होने से पर्यटक यहां आने को आतुर रहते हैं। यहां की शांत झीले, इतिहास और संस्कृति टूरिस्ट को अपनी ओर आकृषित करती हैं। यहां के हेरिटेज नजारे, हॉस्पीटिलिटी और टूर प्लानिंग होने पर्यटक यहां आना पसंद करते हैं। देशी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ावा हो रहा हैं।
टॉप 10 में भारत का एक मात्र शहर लेकसिटी शामिल
सूची में ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड हिल्स शहर शामिल, दूसरे स्थान पर तुर्की का बोडरम शहर, तीसरे स्थान पर जापान का निसेको, चौथे पर इटली का पोर्टो सेर्वो, पांचवे स्थान सेंट किट्स एंड नेविस, छठे स्थान पर मेक्सिको का सैन मिगुएल डी ऑलेंडो, 7वें स्थान अमेरिका का सांता फ़े,8 वें स्थान पर साइशेल्स, 9 वें पर भारत से उदयपुर, दसंवे स्थान स्विट्जरलैंड के जर्मेट शहर को मिला हैं।