गोगुंदा में महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल पर विधिपूर्वक पूजन कर किया नमन

उदयपुर। महाराणा प्रताप के संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से की गई घोषणा को अब मूर्त रूप देने के लिए कार्य शुरू हो चुका हैं। मेवाड में 100 करोड़ रुपये की लागत से महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट बनेगा। इसके लिए महाराणा प्रताप से जुड़े सभी स्थानों को सर्किट में शामिल कर विकास किया जाएगा। इसके लिए उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में एक बैठक ली। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ—साथ इस कार्य से जुड़े कई लोग मौजूद रहे। बैठक के बाद दियाकुमारी गोगुंदा पहुंची।
यहां पर उन्होंने महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल का अवलोकन किया और उसके बाद विधिवत पूजन करते हुए महाराणा प्रताप को नमन किया। दिया कुमारी ने महाराणा प्रताप के राजतिलक से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। शिव मंदिर में भी पूजा की। यहां पर दिया कुमारी ने कहा कि ने राजतिलक स्थली के मूलस्वरूप को अक्षुण्य रखते हुए विकास के कार्य किए जाएगें। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए महाराणा प्रताप से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थानों को जोड़ा जाएगा। इसमें वे स्थान भी शामिल होंगे जहां पर आज तक ध्यान नहीं गया। इसके अलावा जहां पहले से काम चल रहा है वहां और अच्छा क्या किया जाए इस पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रोजेक्ट का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा और एक्सपर्ट को साथ रखा जाएगा ताकि इसको अच्छा कैसा बनाया जा सके यह हमारा ध्येय होगा।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में दिया कुमारी ने ली बैठक
उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक ली। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से महाराणा प्रताप सर्किट हाउस को लेकर सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के अनुसार खाका तैयार कर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुझावों को कार्यो में शामिल किया जाएगा ताकि सर्किट को बेहतर तरीके से बनाया जा सकें।
बैठक में धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, महापौर गोविंदसिंह टांक भी मौजूद थे।
दिवंगत छात्र देवराज के परिजनों को बंधाया ढांढस, 8 लाख का चेक सौंपा
बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी पिछले दिनों चाकूबाजी में अपनी जान गंवाने वाले दिवंगत छात्र देवराज के परिजनों से मिलने पहुंची। यहां पहुंचने के बाद दियाकुमारी ने परिजनों से मुलाकात करते हुए सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 8 लाख रुपए की तात्कालिक सहायता राशि का चेक दिया।
One Response
Maharana pratap se jude sare sthal ko jod a ek sahani kary Kiya, es Sai aage Inka bahut Vikas hoga v nai pidhi ko janne ko moka milega