सेक्टर-7 स्थित जगन्नाथ धाम की रथ यात्रा को लेकर उप नगरीय क्षेत्रा में जबर्दस्त उत्साह रहा। आयोजक गुप्तेश्वर नगर विकास समिति और जगन्नाथ धाम मंदिर समिति की ओर से सुबह करीब 11 बजे मंत्रोच्चार के बीच जगन्नाथ स्वामी की पूजा की गई।
मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी पहुंचे। उन्होंने निज मंदिर के बाद रथ पर ठाकुरजी की आरती उतारी। तय रूट के अनुसार सेक्टर 7 से जड़ाव नर्सरी, सवीना चौराहा, सब्जी मंडी, अनाज मंडी अंदर से होते यात्रा का पहला पड़ाव किसान भवन के बाहर हुआ, जहां मध्याह्न महा आरती हुई। फिर भीलू राणा चौराहा, सबसिटी सेंटर पटाखा बाजार, परशुराम चौराहा, हिंदू राज तिराहा, मेनारिया गेस्ट हाउस, स्वागत वाटिका से लौटकर हंसा पैलेस, गुरु नानक कॉलेज, सेक्टर-४ पेट्रोल पंप होते हुए जगन्नाथ स्वामी को मंगलेश्वर महादेव लाया गया।
वहां संध्या महा आरती के बाद नारायण सेवा संस्थान, विशाल जनरल स्टोर, सेटेलाइट हॉस्पिटल, सब्जी मंडी-सेक्टर 6, हिरण मगरी थाना, जड़ाव नर्सरी से होते हुए रथ को ठाकुरजी के निज धाम लाया गया। इससे पहले सुबह रथयात्रा की शुरुआत के समय ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी मौजूद थे। उन्होंने भी कुछ दूरी तक रथ खींचा।
गुप्तेश्वर नगर विकास समिति अध्यक्ष घनश्याम पालीवाल ने बताया कि इस मौके पर संयोजक रणजीत सिंह शक्तावत, उत्कल समाज अध्यक्ष डॉ. अमिय गोस्वामी, समिति महामंत्री राकेश कपूर, राजेंद्र शर्मा समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। आयोजन में भारत विकास परिषद, झूलेलाल समिति, सेक्टर-4, ५ और सेक्टर-6 व्यापार मंडल, मेनारिया समाज, सिंधु ब्रिगेड, क्रांति दल, नारायण सेवा संस्थान और हिंदू राज मेवाड़ का भी सहयोग रहा।