सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रेशमा मीण के नाम की घोषणा होने के बाद गुरूवार को सलूम्बर में रघुवीर मीणा के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी आलाकमान को अपने फैसले में बदलाव करने की चेतावनी दी।
दरअसल बुधवार देर रात रेशमा मीणा के नाम की घोषणा हुई थी। उसके बाद गुरूवार सुबह रघुवीर मीणा के समर्थक जिला मुख्यालय पर इकठ्ठा हो गए और रेशमा मीणा को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और हाय—हाय के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान रघुवीर मीणा भी मौजूद रहे। मीणा ने कहा कि जिस महिला ने 2018 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के सामने बागी चुनाव लडा उसे ही पार्टी अब प्रत्याशी बना रही है।
यह आश्चर्यजनक बात हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस फैसले से पूरे क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पार्टी कार्यकर्ता किसी भी सूरत में इस फैसले को स्वीकार नहीं करेगा। मीणा ने यह भी कहा कि रेशमा हमेशा से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रही है इसके बावजूद पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करना यहां के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजर रहा हैं।
रघुवीर मीणा के समर्थन में पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
रघुवीर मीणा के समर्थन में जिला मुख्यालय पर रेशमा मीणा का खुलकर विरोध करने वाले ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न पदों पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने पदो से इस्तीफा दे दिया साथ ही पार्टी को चेतावनी दी कि वे अपने फैसले में बदलाव करे अन्यथा परिणाम भूगतने को तैयार रहे। कार्यकर्ताओं की माने तो पार्टी अगर फैसला नहीं बदलती है तो उपचुनाव में वे पूर्ण रूप से नोटा का इस्तेमाल करते हुए पार्टी प्रत्याशी को हराने का प्रयास करेंगे और इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी के आलाकमान की होगी।