25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान दल अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। मतदान दलों के रवाना होने से पहले उन्हें अंतिम प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई।
सुखाडिया विश्वविद्यालय के कला महाविद्यालय परिसर में बने मतदान प्रशिक्षण स्थल पर जिले के आठों विधानसभाओं के सभी मतदान केन्द्रों के कार्मिकों के साथ अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने शुक्रवार को प्रशिक्षण स्थल पर मतदान दलों के कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पोसवाल निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव सम्पन करवाने की बात कही। कला महाविद्यालय परिसर में बने मतदान प्रशिक्षण स्थल से शुक्रवार को दो चरणों में मतदान दल रवाना हुए। पहले चरण में झाडोल, गोगुन्दा, खेरवाड़ा एवं सलूम्बर के मतदान कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें रवाना किया गया।
इन चारों विधानसभाओं के कई मतदान केन्द्र ऐसे हैं जो कि जिला मुख्यालय से अधिक दूर हैं, इसलिए इन विधानसभाओं के लिए मतदान दल पहले चरण में रवाना हुए। दूसरे चरण में उदयपुर शहर, ग्रामीण, वल्लभनगर और मावली के मतदान दल के लिए कार्मिक रवाना हुए। दूसरे चरण के लिए इन चारों विधानसभाओं के मतदान दलों को पहले प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार विधानसभा चुनाव में एक नवाचार करते हुए मतदान दलों में महिला कार्मिकों को शामिल किया गया हैं।
इससे पहले एक विधानसभा में एक मतदान केन्द्र ऐसा होता था जिसे केवल महिलाएं ही संभालती थी लेकिन इस बार प्रत्येक विधानसभा में आठ ऐसे में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां पर केवल महिला कार्मिक ही मतदान प्रक्रिया सम्पन करवाएंगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में एक ऐसा आदर्श मतदान केन्द्र होगा जहां पर केवल दिव्यांग ही मतदाताओं से मतदान करवाएंगे।