कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है और इस हमले की आग अभी ठंडी ही नहीं हुई कि पाकिस्तान ने साइबर अटैक करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक करने का दुसाहस कर दिखाया। पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर भारत के खिलाफ बयानबाजी की है। हैकर्स ने लिखा कि पाकिस्तान साइबर फोर्स। अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा।

भारत ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल व वेबसाइड पर लगाई थी रोक
पहलगाम के हमले के बाद भारत के विरूद्ध भडकाने वाले यूट्यूब चैनल पर और वेवसाइड के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भारत सरकार ने उन पर बैन लगा दिया था। उससे बौखलाकर पाकिस्तान ने हैकर्स ने मंगलवार को राजस्थान के शिक्षा विभाग पर हमला बोल दिया और उसे हैक उस पर गलत कमेंट कर दिए। बता दे कि सोमवार रात पाकिस्तानी हैकर्स ने स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग (DLB) और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की वेबसाइट को हैक कर इसी तरह की पोस्ट की थी। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में कंटेंट पोस्ट किया था। हालांकि इन दोनों वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया था। मंगलवार सुबह शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया।
आईटी विंग को एक्टिव किया
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया- शिक्षा विभाग की आईटी विंग को एक्टिव किया है। फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। रिकवरी का काम तेजी से किया जा रहा है। विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इस घटना की सूचना दी है। जांच शुरू कर दी गई है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन-सा ग्रुप सक्रिय है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचाया गया है।
हैकर्स ने यह लिखा
हैकर्स ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उस पर पाकिस्तान साइबर फोर्स लिखा है। इसमें पहलगाम हमले के पीड़ितों को एक्टर बताया है। साथ ही धमकी दी है कि आपने आग लगाई, अब पिघलने के लिए तैयार हो जाओ। अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा।