उदयपुर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को उदयपुर में रेड अलर्टजारी किया हैं। लगातार बारिश का दौर जारी रहने के बाद झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई हैं। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने के बाद सीसारमा नदी में पानी की आवक होने से अब नदी का पानी पिछोला झील में चल रहा हैं। बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक दो-दो इंच बारिश सायरा और वल्लभनगर तहसील मुख्यालय पर हुई है।
उदयपुर शहर से लेकर गांवों तक रात-दिन रिमझिम और बीच—बीच में तेज बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार सुबह रिमझिम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई और सोमवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार देर रात को हुई बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना पड़ा। 11 फीट क्षमता वाली पिछोला झील में पानी की आवक होने के बाद इसका जलस्तर 5.83 फीट पर पहुंच गया। 13 फीट क्षमता वाली फतहसागर झील में भी पानी बढ़ा है इससे झील का लेवल 5.67 फीट पर पहुंच गया हैं। इस वर्ष उदयपुर में औसतन बारिश से भी कम बारिश होने से लोगों में चिंता सताने लगी हैं।
29 अगस्त तक जारी रह सकती है बारिश
मौसम विभाग में अनुसार उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में 29 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। उसके बाद बारिश तेज धूप निकल सकती हैं। इस वर्ष जुलाई और अगस्त माह में बारिश कम होने से सूखे के आसार दिखाई दे रहे थे लेकिन दो दिन पहले शुरू हुई बारिश के बाद अब झीलों के भरने की आस फिर से जग गई हैं।