उदयपुर। अधिवक्ता समूह पर पिछले कुछ दिनों में लगातार हमलो के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार हंगामा किया और पुलिस महकमें के खिलाफ हल्ला बोला। अधिवक्ता सर्वप्रथम कोर्ट परिसर में इकठ्ठा हुए उसके बाद अधिवक्ता रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पहुंचे लेकिन यहां पर अधिवक्ता बाहर प्रदर्शन करने की बजाय अंदर घुस गए और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो अधिवक्ताओं ओर पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई। इसके बावजूद अधिवक्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुसने का प्रयास किया लेकिन जब उन्हें नहीं जाने दिया तो अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पिछले एक माह में 3 से 4 अधिवक्ताओं पर हो चुके है हमले : चन्द्रभान
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि पिछले एक माह में वकीलों के साथ 3 से 4 घटनाएं हो चुकी है, जिसमें महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट व दुष्कर्म का मामला भी शामिल है।
इसके अलावा बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रामलाल जाट पर अभियुक्तों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज है। इसके बावजूद अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। अधिवक्ता समूह पुलिस से विभिन्न मामलो में कार्यवाही करने की मांग कर रहा है लेकिन पुलिस के कान पर झूं तक नहीं रेंग रही है। इसके चलते शुक्रवार को न्यायालय में न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करना पड़ा और सड़क पर उतरकर अपना विरोध्ण दर्ज करवाना पड़ा। शक्तावत ने कहा कि अगर दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इससे भी उग्र आंदोलन होगा।