उदयपुर के कोर्ट परिसर में स्टांप विक्रेताओं के खिलाफ बार—बार मिल रही शिकायतों को लेकर शनिवार को उदयपुर बार एसोसिशन ने एक्शन लेते हुए स्टांप वेडर्स की दुकानें बदं करवा दी है और आगामी आदेशों तक सभी दुकाने बंद रहेगी।
बार एसोसिएशन के महासचिव शिव कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्टांप वेंडरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि स्टांप वेंडर्स स्टांप की कीमत से दुगने दाम में स्टांप बेच रहे है साथ ही स्टांप वेंडर कोर्ट परिसर में आने वाले क्लाइंटो को भड़का रहे हैं की आप टाइपिंग का काम अधिवक्ताओं से ना करवाएं। लगभग 8 से 10 अधिवक्ताओं ने स्टाम्प वेडर्स की शिकायत बार एसोसिएशन को की। इसी के चलते बार एसोसिएशन ने शनिवार को आपातकालीन बैठक निर्णय लेते हुए कोर्ट परिसर में सभी स्टांप वेंडरों की दुकानें बंद करवा दी है और उस पर नोटिस चस्पा करा दिया है कि आगामी आदेश तक स्टांप वेंडर्स अपनी दुकानें कोर्ट परिसर में नहीं खोल पाएंगे।