उदयपुर। अधिवक्ताओं के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित अधिवक्ता शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के मेनगेट पर चढ़ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने बहुत कोशिश की कि अधिवक्ता गेट पर नहीं चढ़े लेकिन आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस की एक न सुनी। शनिवार को उदयपुर बार एसोसिएशन के आह्वान पर न्यायालय में न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे।

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पहले पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी उसके बाद कुछ अधिवक्ता बैरिकेट को हटाते हुए मेनगेट पर चढ़ गए। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में कूदने के साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर हमला बोला। अधिवक्ताओं में इस बात का भारी आक्रोश था कि पुलिस जब अधिवक्ताओं की ओर से दर्ज करवाई गई नामजद रिपोर्ट पर भी कार्यवाही नहीं कर सकते तो आमजन के साथ पुलिस किस तरह का व्यवहार करती है। उदयपुर बार एसोसिएशन की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
नामजद रिपोर्ट के बाद पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है — चन्द्रभान सिंह
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि अधिवक्ताओं ने अलग—अलग थानो में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नामाकन साबित क्यों हो रही है। एक महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट व दुष्कर्म का मामला होता है पुलिस क्यों नही ठोस कदम उठाती है। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि जब तक उनके साथ मारपीट करने वाले लोग जेल नहीं जाएगें तब तक उनको आंदोलन जारी रहेगा।