उदयपुर बार एसोसिएशन के सदस्य और अधिवक्ता कमलेश सालवी के साथ कथित तौर पर पुलिस द्वारा की गई मारपीट के विरोध में अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जमा होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अधिवक्ता कमलेश सालवी ने बताया कि रविवार देर रात को कार से अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान देबारी हाइवे के कट पर पुलिस ने गाड़ी रूकवाकर पुलिसकर्मियों ने जातिगत गालिया दी। सालवी ने यह भी कहा कि अपना परिचय देने के बाद भी मारपीट कर थाने ले आए और वहां पर गलत कार्यवाही की बात कही। कमलेश सालवी ने बताया कि उसके सिर के साथ गर्दन पर चोट आई हैं।
इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के लिए पहुंचे अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने जिस तरह से अधिवक्ता के साथ बर्ताव किया हैं वह गलत हैं। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कडी कार्यवाही होनी चाहिए। अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती हैं तो वे आने वाले समय में आंदोलन करेंगे।