यूनिसेफ राजस्थान व जतन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में उदयपुर में जिला स्तर पर जेंडर से जुडी अवधारणाओं को लेकर मिडियाकार्मिको के साथ साझा समझ विकसित बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य व्यक्ता जेंडर व मिडिया पर तीन दशक से कार्य कर रहे नासरुद्दीन हैदर खान थे।
कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट यूनिसेफ राजस्थान से अंकुश सिंह द्वारा मिडिया कार्मियों को कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य बताए गए जिनमें जेंडर से जुडी अवधारणाओं पर साझा समझ विकसित क्यों जरुरी है जिससे कि संवेदशीलता के साथ जेंडर समता, समानता को बढ़ावा देने के मिल सके। जतन संस्थान के निदेशक डॉ. कैलाश बृजवासी ने उपस्थित संभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोगुन्दा में संचालित सहयोगी परियोजना के तहत किशोरों के बदलाव की बातें प्रस्तुत किया।