उदयपुर की डीएसटी और धानमंडी थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 125 किलो चंदन की लकडी को जब्त किया हैं। मौके से तीनों भाई फरार हो गए।
डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली की शहर के अंदरूनी क्षेत्र कहारवाडी में चंदन तस्करी के लिए लकडी को इकठ्ठा किया जा रहा हैं। इस पर डीएसटी की टीम ने अंसार, दिलावर और अकरम के घर पर छापेमारी की लेकिन इस कार्यवाही से पहले तीनों फरार हो गए। मौके से करीब 125 किलो चंदन की लकडी जब्त की हैं। धानमंडी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।