उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक कुंवारे युवक से शादी करवाने के लिए लड़की दिलाने के बहाने 80 हजार रूपए ठगी कर ले जाने में एक आरोपी गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने प्रदेश भर में इस तरह से कई युवाओं से शादी करवाने के नाम पर ठगी की है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि निकुल भाई पुत्र अमृत भाई चौधरी निवासी आतमपुरा वासणा देहगांव गांधीनगर गुजरात ने मामला दर्ज करवाया कि करीब एक महिना पहले उसकी गोविन्द डामोर निवासी रोबिया से खेरवाड़ा मे मुलाकात हुआ।
उसने उसे बताया कि वह शादी के लिये रिश्ते ढंूढता है तथा लडका लड़की मिलने पर उनकी शादियों के लिए रिश्ते तय करवाता है व शादियां करवाता है। उसे भी शादी के लिए लडकी की जरुरत होने से उसने गोविन्द डामोर को लड़की ढूंढने के लिए कहा। गोविंद ने लडकी ढंूढकर शादी करवाने के एवज मे उससे एक लाख रुपये की मांग की। बाद मे इन दोनों के बीच 80 हजार रूपए में बात तय हो गई।
गोविन्द के बताए अनुसार 1 जनवरी वह अपने पिता अमृतभाई, मामा मिठाभाई, काका धीराभाई उर्फ भरतभाई चारों मिलकर गोविन्द डामोर गांव रोबिया आए। गोविन्द उन्हें रोबिया मे स्कूल के पास रोड पर अपनी बोलेरों लेकर मिला।
आरोपी ने उससे पैसा मांगा और कहा कि वह लडकी को शादी के लिए तैयार करवा कर आ रहा है। जिस पर उसने उसके पिता एवं मामा तथा काका के सामने 80 हजार रूपए रूपए नकद गोविन्द को दिए। गोविन्द डामोर ने उन्हें खैरवाडा बस स्टेण्ड पर मिलने के लिए बता कर वहां से चला गया। इन लोगों ने खैरवाडा बस स्टेण्ड आकर गोविन्द का इंतजार किया, लेकिन गोविन्द लड़की लेकर नही आया और उसने अपना फोन भी बंद कर दिया।
इस तरह से गोविन्द ने उससे 80 हजार रूपए लेकर फरार हो गया। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई प्रभुलाल, हैड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, राकेश, कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश, दिलीप, मनिन्दर, भरत, अजय, अंशुल टीम ने जांच करते हुए गोविन्द कुमार पुत्र वक्ताजी डामोर निवासी रोबीयां पिपलियां फलां खैरवाडा को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।पूर्व में भी कर चुका है एक साथ ठगी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ऋषभदेव क्षेत्र में एक महिला की बाडमेर मे 70 हजार रूपये लेकर शादी करवाई थी, जिस पर ऋषभदेव में थाने में इसके खिलाफ एक प्रकरण दर्ज है। इस प्रकरण में भी आरोपी वांछित चल रहा। इस आरोपी के खिलाफ पूर्व में पिण्डवाडा पुलिस ने शादी की ठगी का प्रकरण दर्ज किया था। अरोपी ने पूर्व मे जिला एवं राज्य स्तर पर शादी का झांसा दे ठगी करते हुए लाखो रूपये हडप चुका है।