उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की स्पेशल टीम ने गुरूवार को नगर निगम में बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक्सईएन को 50 हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि यह कार्यवाही एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
कार्यवाही के बाद एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी भगवती मेहता द्वारा एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई कि नगर निगम के एक्सईएन द्वारा उनके बिल पास करने के एवज में 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही हैं।
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने सबसे पहले सत्यापन करवाया तो सत्यापन सही पाया गया। इसके बाद गुरूवार को एसीबी की टीम ने नगर निगम कार्यालय में ही एक्सईन आवेश मोहम्मद को 50 हजार रूपए की रिश्वत के साथ धर दबोचा। एसीबी की टीम अब उसके घर के साथ बैंक के लॉकर्स खंगालेगी।