छात्रसंघ चुनाव के नजदीक आते ही छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कुलपति को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इससे पहले एबीवीपी के कार्यकर्ता अपने छात्र नेताओं के साथ प्रशासनिक भवन पहुंचे और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एबीवीपी के ईकाई अध्यक्ष रौनकराज सिंह ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है जिसमें मेवाड़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र अध्ययन करने आते है जब हम विश्विद्यालय की हालत को देखते है तो विभिन्न समस्याओं का ध्यान में आता है। इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुर महानगर ने शनिवार को छात्र हितों की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन पर आप श्री के समक्ष उपस्थित हुआ है।
उन्होंने कहा कि मांगो का जल्द से जल्द निवारण किया जाए और हमारी मांगे आने वाले 7 दिनों में जल्द से जल्द नहीं मानी गई तो विद्यार्थी परिषद विश्विध्यालय कैंपस बंद करवाकर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्विध्यालय प्रशासन की होगी।
13 सूत्रीय मांग इस प्रकार है
1. साइंस एवं कॉमर्स कॉलेज के मध्य एक स्थाई हेल्प डेस्क लगे।
2. एकेडमिक सत्र 2023-24 सुचारू रूप से समय पर किया जाए।
3. परीक्षा परिणामों में ही रही गड़बड़ियों की कमेटी बिठाकर जांच कराई जाए।
4. विश्विद्यालय परिसर में स्वच्छता हेतु जगह- जगह कचरा पात्र लगाए जाए
5. विश्विध्यालय परिसर में सुरक्षा हेतु प्रत्येक कैंपस एवं कैंपस के बाहर कैमरों से निगरानी
रखी जाए।
6. बाहर से पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों के लिए 24 घंटे सेंट्रल लाइब्रेरी खुली रखी जाए
और कैंपस में एक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाए
7. सभी विद्यार्थियों के लिए विश्विध्यालय में एक छात्र परामर्श केंद्र खोला जाए
8. 30% फीस जिस भी पाठ्यक्रम में बढ़ाई गई है उसे कम की जाए जिससे विद्यार्थियों पर
भार कम हो
9. ई-रिक्शा कैंपस में पुनः चालू किए जाए।
10. विश्विध्यालय परिसर में विभिन्न चिन्हित स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाए।
11. यूजी – पीजी पाठ्यक्रम के फॉर्म पुनः चालू कराए जाए
12. सभी प्रवेश – परीक्षा और रिवेल के फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी प्रकार की प्रक्रिया
ऑनलाइन ही करी जाए जिससे विद्यार्थियों को कॉलेज में आकर जमा कराने की नौबत न
आए।
13. सभी संकायों के परिणामों को चेक कर पुनः जारी किए जाए।