जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आशीष डामोर पुत्र हेमराज डामोर है जो कि खेरवाडा का रहने वाला है। यह ट्रैप कार्रवाई एसीबी जयपुर शहर प्रथम इकाई द्वारा की गई, जो उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन और एएसपी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अंजाम दी गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपी आशीष डामोर ने परिवादी के प्राइवेट हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण कर कुछ कमियां निकाली और हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने की धमकी दी। प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक ने लाइसेंस निरस्त नहीं करने की बात कही। इसके एवज में आशीष डामोर ने 2.5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। प्रारंभिक सत्यापन में 2 लाख रूपए की रिश्वत पर सहमति बनी। जिसमें से पहले 50 हजार रुपए आरोपी ले चुका था। शेष 1.50 लाख रुपए की मांग के बाद जब परिवादी रिश्वत की रकम देने के लिए पहुंचा, तभी एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली है। अब देखना यह होगा कि एसीबी को आशीष के घर से और क्या—क्या मिलता है।