उदयपुर। जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ दुबई में रह रहे उसके भाई को बंधक बनाकर उसे फोन कर 10 लाख रूपए की फिरौती मांगने का मामला जर्द करवाया है।
पुलिस के अनुसार श्यामदास पुत्र उंकार दास वैष्णव निवासी सियाखेडी वल्लभनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसे प्रकाश रावत निवासी नवानिया व्ल्लभनगर, हेमन्त वैष्णव निवासी नवानिया वल्लभनगर ने अपने साथ दुबई में नौकरी दिलाने के नाम 15 सितम्बर को लेेकर गए है और वर्तमान में उसका भाई पवन वैष्णव दुबई में है। 21 सितम्बर को सुबह करीब 1 बजे उसके भाई जगदीश वैष्णव के वाट्सअप पर उसके भाई पवन वैष्णव का वॉटसअप कॉल आया जिसमें बात करने वाले व्यक्ति ने उसके भाई जगदीश वैष्णव को बताया कि आपके भाई पवन ने यहां दुबई में हमारे ऑफिस गेम खेला है और उसमें वह 7 लाख रूपये हार गया है और उसके बाद उसने बोला कि वह उसे एक-दो घंटे में पैसा ट्रांसफर कर दो। उसके भाई जगदीश वैष्णव ने बोला कि वे इतना पैसा नही दे सकते है तब उसने कहा कि पैसा देना पड़ेगा और 22 सितम्बर को 12 बजे तक पैसा देने का कहकर फोन काट दिया।
वापस उसके भाई जगदीश वैष्णव के फोन पर दूसरे नम्बर से कॉल आया और पैसों की व्यवस्था करने के लिए कहा। उसके द्वारा मना करने पर उसने कहा कि अपने भाई पवन से आखिरी बार बात कर लो। बाद में फिर से फोन कर 10 लाख रूपए मागे और एक खाता नम्बर भेजकर इस खाते में पैसा ट्रांसफर करवाने के लिए कहा। पीड़ित ने बताया कि उसका भाई सीधे स्वभाव का है और उसे दुबई में असामाजिक तत्व के लोगो बंधक बना लिया है और अब उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसे फोन कर पैसा मांगा जा रहा है। आरोपियों ने उसके भाई से फोन पर बात करवाई थी, तो उसके भाई ने उससे कहा कि आप पैसा इनको डाल दो वरना ये लोग उसे जान से मार देगे और पवन ने कहा कि ये लोग उसके साथ मारपीट कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।