उदयपुर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और बम्बोरा सरकारी चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक के बीच जोरदार विवाद हो गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बामणिया का एक विडियों वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक चिकित्सक को चार थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे है। बम्बोरा चिकित्सालय पर कार्यरत चिकित्सक का कहना है सीएमएचओ डॉ बामणिया ने उनके साथ अभद्रता की और गाली-गलौच की। वहीं डॉ. बामणिया का कहना है कि वे औचक निरीक्षण के लिए गए थे और इस दौरान चिकित्सक ने उनके साथ अभद्रता की।
जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. शंकरलाल बामणिया और बम्बोरा चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. मुकेश अटल का एक विडियो सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से उलझ रहे है। एक विडियों में डॉ. बामणिया वहां पर मौजूद चिकित्सक डॉ अटल को थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे है तो डॉ. अटल भी इसका रिएक्शन देते हुए थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे है।
दूसरे विडियों में सीएमएचओ डॉ. बामणिया चिकित्सक कक्ष में कुर्सी पर बैठे है और डॉ. अटल चिकित्सालय में बाहर बैंच पर मरीजों को देखते हुए नजर आ रहे है। इस पर जब डॉ. मुकेश अटल से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र में पैंथर ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया था, जिनका उपचार एमबी चिकित्सालय में करवाया था। डॉ. अटल ने बताया कि उन दो मरीज के टांके को चैक कर रहे थे, इसी दौरान सीएमएचओ डॉ. शंकरलाल बामणिया औचक निरीक्षण पर आए थे। डॉ. अटल ने आरोप लगाया कि सीएमएचओ डॉ. बामणिया ने आते ही चिल्लाने लगे और जब उन्हें कहा कि आधे टांके चैक कर लिए और बाकी चैक करके औचक निरीक्षण करवा रहे है तो डॉ. बामणिया ने मरीज व उन्हे बाहर निकाल दिया।
डॉ अटल ने कहा मैने जब डॉ. बामणिया को कहा कि हम लोक सेवक है और जन सेवा का काम कर रहे है तो डॉ. बामणिया ने धमकाया कि तू मुझे सिखाएगा और चार थप्पड़ मारने की बात की। इस पर डॉ. अटल ने भी रिटर्न थप्पड़ मारने के लिए कहा। डॉ. अटल ने कहा कि इसके बाद मैं बाहर निकल गय और बाहर ही पेशेंट को देखने लगा। डॉ. अटल का कहना है कि पहले भी बामणिया ने साफ-सफाई नहीं होने का आरोप लगाकर एपीओ करवा दिया था और कोर्ट से स्टे लेकर आए और इसके बाद भी 9 माह तक जोईन नहीं करने दिया। पुन: न्यायालय की शरण में गए तो जोईन करने दिया गया। डॉ अटल का कहना है कि पहले भी सफाई करवाने के 18 हजार रूपए अपनी जेब से खर्च किए है और विभाग की ओर से उन्हें फंड नहीं दिया गया। डॉ. अटल ने कहा कि करीब एक घंटे तक डॉ बामणिया वहां पर बैठे रहे और किसी अन्य के साथ औचक निरीक्षण किया और चले गए। डॉ. मुकेश अटल का कहना है कि वे डॉ. बामणिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे और कोर्ट भी जाएंगे।
इधर जब इस बारे में सीएमएचओ डॉ. शंकरलाल बामणिया से बात की तो उन्होंने बताय कि राज्य सरकार के निर्देश पर बम्बोरा चिकित्सालय के औचक निरीक्षण करने गया था। सीएचसी इंचार्ज किसी काम से फिल्ड में गए थे। चिकित्सालय में डॉ. मुकेश अटल ने पेशेंट देख रहा था और बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी तो मैं भी पास वाली कुर्सी पर बैठ गया। डॉ. अटल जोर-जोर से हल्ला करने लगा कि मैं पेशेंट नहीं देखने दे रहा हूँ। उस समय 35 पेशेंट बैठे थे जिनका बीपी और शुगर भी नहीं चैक किया था और न ही पोर्टल पर एंट्री की थी। जब उसने उपस्थिति का रजिस्टर मांगा तो भी नहीं दिया। चिकित्सालय में बद से बदतर व्यवस्था है, बिलकुल भी सफाई नहीं है, कचरा फैला पड़ा है। बॉयोमैट्रिक नीचे गिरी पड़ी थी, इसी बात पर उलझ गय और बाहर बैठकर मरीजों को देखने लगा और विडियो बनाने लगा। मेरे साथ अभद्रता की है उसके खिलाफ अनुशासात्मक कार्यवाही के लिए सरकार और विभाग को लिखा जाएगा।