राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। चारभुजा थाना क्षेत्र के भगत तलाई की नाल में राशन सामग्री से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिससे ट्रक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद चारभुजा थाना अधिकारी मैं जाता मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से तीनों शवों को चारभुजा पीएससी की मोर्चरी में रखवाया। जबकि दोनों घायलों को केलवाड़ा सीएससी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार यह ट्रक केलवाड़ा से चारभुजा की तरफ आ रहा था तभी अनियंत्रित होकर खाई में जाकर गिरा। देर रात पुलिस एवं राजस्व के अधिकारियों ने भी मौका मिलना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक और दोनों घायल सलूंबर जिले के निवासी हैं और मजदूरी करते हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर केलवाड़ा अस्पताल बुला लिया है परिजनों के पहुंचने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जबकि मौके से सभी अनाज की बोरियों को अन्य वाहन में रखवाकर आगे रवाना कर दिया गया है।