कोरोना के बाद अब चाइनीज एनफ्लूएंजा ने एक बार फिर सभी की नींद उड़ा दी हैं। हांलाकि राजस्थान सहित पूरे भारत में अभी तक इस बिमारी का एक भी मरीज नहीं है लेकिन एतिहातन के तौर पर जयपुर से चिकित्सकों की एक टीम बुधवार को उदयपुर पहुंची और एमबी हॉस्पिटल में टीम के सदस्यों ने दौरा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित एमबी हॉस्पिटल परिसर में लगे आक्सीजन प्लांट का टीम के सदस्यों ने निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने हॉस्पिटल में लगे बेड की जानकारी ली साथ ही जरूरत पड़ने पर उन्हे बढ़ाने की बात कही। यहां पर टीम में जयपुर से आए डॉ. रवि माथुर सहित चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जूल्फीकार काजी, सीएमएचओ डॉ. शंकर बामणिया, एम बी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुमन सहित कई लोग मौजूद थे। यहां पर टीम ने अलग—अलग जगहों का जायजा लेते हुए कहा कि एतिहातन के तौर पर अभी से सारी व्यवस्थाएं करनी होगी।
निरीक्षण के डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि अभी तक पूरे देश में एक भी मरीज नहीं है लेकिन सभी को सर्तकता बरतने की जरूरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम ने जिला एवं मेडिकल कॉलेज के स्तर पर एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति करने, संभाग व जिला मुख्यालय पर रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन, सभी अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन, जांच, दवा, उपचार, मानव संसाधन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की प्रभावी मॉनिटरिंग को कहा है।