उदयपुर। के पेसिफिक डेंटल कॉलेज में गुरूवार की देर रात बीडीएस फाइनल ईयर की स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मृतका के साथ हॉस्टल में उसके रूम में रही रूममेट जब वहां पहुंची तो छात्रा फंदे पर लटकी हुई मिली। उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर छात्रा ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा जो मौके से मिला। इस घटना के बाद शुक्रवार को कॉलेज के छात्र—छात्राएं विरोध में उतर आए और धरने पर बैठ गए। छात्र—छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रशासन के लगातार दबाव के चलते उनके एक साथी ने सुसाइड कर लिया। अब उन पर विरोध खत्म करने का दबाव बनाया जा रहा है। छात्र—छात्राओं के प्रदर्शन पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश शुरू की लेकिन छात्र—छात्राओं का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही होनी चाहिए।

मृतका श्वेता सिंह ने सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
जम्मू की रहने वाली श्वेता सिंह अपने पिता की इकलौती संतान थी, उसके पिता जम्मू पुलिस मे कांस्टेबल है। श्वेता सिंह ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा, उसमें कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। श्वेता सिंह ने लिखा कि उसे दो साल से टॉर्चर किया जा रहा है। खासकर श्वेता सिंह ने एक मैडम और एक सर पर गंभीर आरोप लगाए है। उसने यह भी लिखा कि फाइनल ईयर चल रहा है लेकिन डिग्री कब पूरी होगी यह किसी को नहीं पता, दो साल से अधिक समय इसी क्लास में बीत गया है। उसने यह भी लिखा कि अब उसके पास एक्सप्लेन करने की हिम्मत नहीं बची है।
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा श्वेता सिंह जम्मू की रहने वाली थी। उसके पिता पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। श्वेता उनकी इकलौती बेटी थी। श्वेता सिंह ने मरने से पहले सुसाइड नोट में दो टीचर पर आरोप लगाए है साथ ही डिग्री कब पूरी होगी इसको लेकर चिंता जाहिर की है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या कॉलेज प्रशासन ने एक छात्रा पर इतने अत्याचार किए कि उन्हें अपनी जीवन लीला को ही समाप्त करना पड़ा।