उदयपुर—गोगुंदा—पिंडवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार कार 60 फीट गहरी खाई में गिरी, 2 गंभीर घायल
उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर स्थित सुरंग से आगे अकियावड़ के समीप मंगलवार अलसुबह एक तेज रफ्तार कार 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा माउंट आबू से उदयपुर की ओर आ रही गुजराती पर्यटकों की कार के साथ हुआ, जो विकट मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर दोनों सड़कों के बीच बने पुलिए से नीचे खाई में जा गिरी। कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला। इस हादसे की सूचना मिलते ही बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह मय जाब्ता और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से दोनों घायलों को खाई से निकालकर मुख्य सड़क तक लाया गया। जिसके बाद एंबुलेंस से गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बता दे कि हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक वाहन में दब गए। गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।