उदयपुर। जिले के झाड़ोल क्षेत्र में सोमवार अलसुबह तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। हमले के बाद बच्चे सहित माता पिता के चिल्लाने से तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। हमले में घायल हुए बच्चे को झाड़ोल अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के बाद छुट्टी मिल गई। जानकारी के अनुसार नरेन्द्र पिता ईश्वरलाल निवासी आम्बाफला मेनबारा अपने घर में सोया हुआ था। सोमवार अलसुबह करीब साढे चार बजे तेंदुआ घर में घुस गया ओर नरेन्द्र के पास जाकर गुर्राने लगा। इस पर नरेन्द्र की नींद खुल गई और वह जोर से चिल्लाया, इस तेंदुए ने उसके मुंह पर हमला कर दिया लेकिन पास में उसके माता — पिता होने से उनकी भी नींद खुल गई और वे जोर—जोर से चिल्लाने लगे, इससे तेंदुआ वहां से भाग गया।

माता—पिता की आवाज सुनकर आसपास के कुछ लोग इकठ्ठा हो गए लेकिन तब तक तेंदुआ जंगल में भाग चुका था। इसके बाद नरेन्द्र को इलाज के लिए झाड़ोल अस्पताल लाया गया, जहां पर उसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तेंदुए के हमले के दौरान बच्चे के मुंह पर खरोज के निशान लग गए। बताया जा रहा है कि जहां पर ईश्वरलाल का मकान है उसके आसपास जंगल होने से पहले भी कई बार तेंदुए को घर के आसपास देखा गया है।