उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन मेवाड क्षत्रिय महासभा और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में होता है। इस बार सात दिवसीय कार्यक्रम का आगाज 22 मई को होगा। 22 मई को हल्दीघाटी की मिट्टी का पूजन होगा। बुधवार को नगर निगम में आयोजित मेवाड क्षत्रिय महासभा की प्रेस वार्ता में सात दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सात दिवसीय कार्यक्रम होगें। सभी कार्यक्रमों को भव्यता के साथ किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह सभी कार्यक्रम अलग—अलग संस्थाओं की ओर से किए जाएगें।

प्रथम दिन हल्दीघाटी की मिट्टी के पूजन के साथ कार्यक्रमों का आगाज होगा। इसके बाद गोगुंदा में राजतिलक स्थली पर पूजा अर्चना होगी, सेक्टर 11 स्थित भगवान श्रीराम मंदिर में प्रताप अभिषेक एवं महाआरती, नगर निगम शोर्य दीर्घा में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर दुग्धाभिषेक व माल्यापर्ण हरिदास जी की मगरी के श्री चतुर्भुज हनुमार मंदिर में महाराणा प्रताप मूर्ति पूजन एवं माल्यापर्ण होगा।
23 मई को राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यापर्ण, भुवाणा चौराहा पर महाराणा प्रताप की महाआरती, रेती स्टेंड भीलूराणा चौराहे पर भीलूराणा की मूर्ति पर माल्यापर्ण व पूजा अर्चना, 24 मई को मोती मगरी स्मारक पर हकीम खां सूरी मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं सद्भावना विचार गोष्ठी, गोवर्धन सागर पर मां पन्नाधाय की पूजा अर्चना व गोष्ठी, उदियापोल यातायात चौकी महाराणा उदय सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण, हाथीपोल कालका माता मंदिर के सामने महाराणा प्रताप को नमन एवं शस्त्र पूजन, 25 मई को हाथीपोल चौराहे पर भामाशाह प्रतिमा पूजन एवं रक्तदान महादान कार्यक्रम, चेतक चौराहे पर चेतक अश्व पूजन व मातृ शक्ति द्वारा तलवार रास, 26 मई को हाडीरानी चौराहे पर हाडीरानी पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन, प्रतापनगर उपभोक्ता भंडार पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर दुग्धाभिषेक एवं माल्यार्पण, मोती मगरी स्मारक पर झालामान पूजन एवं संगोष्ठी, 27 मई को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में महाराणा प्रताप मूर्ति पूजन, होटल द पार्क क्लासिक रक्तदान महादान कार्यक्रम, गवरी चौराहा दीप प्रज्जवलन, आरती एवं व्याख्यानमाला, 28 मई को सिटी रेलवे स्टेशन हल्दीघाटी की माटी से पर्यटकों का स्वागत, प्रतापनगर उपभोक्ता भंडार पर जयंती की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्जवलन, गणगौर घाट पर महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती पर 485 दीप प्रज्जवलन, भूताला बस स्टेंड पर दीप प्रज्जवलन व आरती, बडगांव में एक शाम महाराण प्रताप के नाम कार्यक्रम होगा। मुख्य कार्यक्रम 29 मई को होगा। इस मौके पर शहर में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप की पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम होगा। इसमें विभिन्न समाजों के संगठन पहुंचेगे और पुष्पाजंलि करेंगे। इसके बाद सभी शोभायात्रा में शामिल होगें। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगी इसके बाद नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच पर कार्यक्रम आयोजित होगा।