उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रकरण दर्ज करवाने की कही बात
उदयपुर। जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि न्यायालय परिसर में पिछले एक दशक से हनुमानजी और शिवजी की पूजा होती थी लेकिन बीती रात को कुछ लोगों ने मूर्तियों के साथ—साथ तस्वीर को हटाकर वहां डीजी सेट लगा दिया। इससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह आस्था के साथ बडी खिलवाड है। जहां पर डीजी रखा गया है वहां पर नीचे भगवान शिव की मूर्ति दबी हुई हैं। जोशी ने कहा कि वे अपनी तरफ से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे।
शुक्रवार को मूर्ति के साथ हुई छेडछाड के बाद अधिवक्ताओं ने व्यक्त किया था रोष
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि इससे पहले भगवान की मूर्ति के साथ शुक्रवार को छेडछाड की गई और उसे हटाने का प्रयास किया लेकिन अधिवक्ताओं के रोष व्याप्त हो गया।
इस दौरान कई अधिवक्ता इकठ्ठा हो गए और हंगामा हो गया। शनिवार को उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरज जोशी ने बताया कि इस तरह से अधिवक्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड किया गया इसके चलते शनिवार को न्यायालय में अधिवक्ताओं ने स्वैच्छिक रूप से न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया।
जहां पर थी प्रतिमा वहां पर रखा दिया डीजी सेट
अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि न्यायालय परिसर में कोर्ट मैनेजर की ओर से जहां पर प्रतिमा और तस्वीर की पूजा हो रही थी वहां पर रातोरात डीजी सेट रख दिया गया। उन्होंने इस बात का विरोध जताया।