वैसे तो लेकसिटी को राजस्थान का मिनी कश्मीर कहा जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की मिनी कश्मीर में कश्मीर जैसी बर्फ-बारी हुई तो नजारा कैसा होगा? लेकसिटी में सर्दी शुरु हो गई है ओर तापमान में गिरावट नजर आ रही हैं, इसी बीच एआई ने लेकसिटी की बर्फ से ढकी तस्वीरें वायरल की हैं। इसमें लेकसिटी की झीले और सिटी पैलेस तक बर्फ में ढका हुआ दिखाई दे रहा हैं।
अब एआई के दौर में लोग तरह-तरह की तस्वीरें बना रहे हैं। कई लोग एआई की मदद से बेहतरीन तस्वीरें बना रहे हैं जो कि मानों देखने में ऐसा लगता है कि यह रियल फोटो हो। इसी तरह इंस्टाग्राम के एक पेज “द शेड्स ऑफ उदयपुर” ने उदयपुर शहर की बर्फ से ढकी हुई तस्वीरें शेयर की हैं। एआई के द्वारा बनाई गई उदयपुर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में लेकसिटी पूरी तरह से बर्फ की चादर लिपटी हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर को देखकर लोगों का मन खुश हो गया हैं। इस तस्वीर को देखते हुए कुछ लोग मानो खुद को झील के किनारे बर्फ के बीच महसूस कर रहे हैं।
द शेड्स ऑफ उदयपुर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि “वी ऐस्क एआई हाउ उदयपुर वुड लुक ड्यूरिंग स्नोफॉल” । इन तस्वीरों में झील पर स्नो फॉल और महल बर्फ से ढका हुआ नजर आ रहा हैं। जबकि आस-पास बर्फ जमी हुई नजर आ रही हैं। यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर की गई हैं।
One Response
Than it will be the No.1 tourist city of the world. Having all kinds of things.