राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनदहाडे कुछ बदमाशों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी पर फायरिंग कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे राजस्थान में हलचल मच गई।
सुखदेव सिंह गोगामेडी जी की हत्या का CCTV वीडियो ।
गद्दार समाज के नाम पर मदद मांगने आए थे pic.twitter.com/nMjuG22gvd
— Rajput’s Of INDIA (@rajput_of_india) December 5, 2023
जयपुर के श्याम नगर इलाके में दो बदमाश स्कूटी पर सवार होकर फायरिंग के पहुंचे और फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा बदमाशों की तलाश शुरू की। इधर गोगामेडी की हत्या की सूचना पूरे जयपुर में आग की तरह फैल गई। इस पर कई लोगों का हॉस्पिटल में जमावडा लग गया। इस घटना के बाद पूरे राजस्थान के राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया हैं।
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की ली जिम्मेदारी
गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।
उदयपुर में आक्रोशित राजपूत समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आक्रोशित राजपूत समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। गोगामेडी की हत्या की सूचना फैलते ही राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए और प्रदर्शन के दौरान हत्या करने वाले आरोपियों के लिए कड़ी कार्यवाही की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के लोगों ने पुलिस कार्यवाही पर सवाल खडे करते हुए कहा कि दिन दहाडे हत्या होना इस बात की और इंगित करता हैं कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं हैं। इसलिए बदमाश दिन दहाडे फायरिंग कर हत्या को अंजाम दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजों के दो दिन बाद ही इस तरह की घटना होना प्रदेश के लिए ठीक संकेत नहीं हैं। प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार भाजपा कांग्रेस पर हावी रही हैं ऐसे में भाजपा के लिए यह बड़ी चुनौती होगी कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अपराध को कैसे रोका जाएं।