Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन- युवक अपहरण कर मारपीट कर सरकारी हॉस्पीटल के बाहर फैका

एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस व गांजे सहित एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना पुलिस व स्पेशल टीम ने अवैध रूप से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और करीब 17 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Banner

जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने जिले भर में अवैध मादक पदार्थो एवं हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान थानाधिकारी श्याम सिंह व स्पेशल टीम प्रभारी को सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहा है और जो कोई भी वारदात कर सकता है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई अमजद खान, हैड कांस्टेबल योगेश कुमार, सुखदेवसिंह, विक्रमसिंह, मनमोहनसिंह, हितेन्द्र सिंह, संजय कुमार, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, अनिल पूनिया, उपेन्द्र सिंह, करतार सिंह, रामनिवास, उत्कर्ष, संतोष, ओमप्रकाश, अमित कुमार, अशोक कुमार, साईबर सेल से एएसआई गजराज सिंह व कांस्टेबल लोकेश रायकवाल की टीम ने दबिश देकर विष्ण सेन उर्फ मुकेश सेन पुत्र सुरेश चन्द सेन निवासी कालारोही एकलव्य कॉलोनी नाई को गिरफ्तार कर उसके पास से को 13.700 किलो गांजा, एक पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

युवक अपहरण कर मारपीट कर सरकारी हॉस्पीटल के बाहर फैंकने में 2 गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की भुपालपुरा थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ कार में जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर सरकारी चिकित्सालय के बाहर फैंकने में फरार चल रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि 24 जून को शंकरलाल पुत्र कान पटेल निवासी करावली सलूम्बर ने मामला दर्ज करवाया कि वह 23 जून को सेवाश्रम के सामने अपनी गाडी में अपने मित्र का इंतजार कर रहा था। तभी दो कारो में सवार होकर जीतु पटेल निवासी भूतिया, शंकर पटेल निवासी कराकली, गज्जु पटेल निवासी कोतलिया, लखाराम पटेल निवासी गूडली, पूंजीलाल पटेल निवासी वली, कालूलाल पटेल निवासी जवाडा सहित करीब 7-8 व्यक्ति आण् तथा उसे गाडी से निकाल कर मारपीट करनें लगे। आरोपियों ने उसका फोन छीन लिया और जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गये।

गाडी में भी उसके साथ मारपीट की और आगे उमरड़ा बैसकैंप पर गाडी से उसे उतार कर ल_ से मारा और बाद में उसे घायलावस्था में कुराबड के सरकारी अस्पताल के बाहर फैंककर भाग गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कारों को जब्त किया जा चुका है। मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई भगवतीलाल, कांस्टेबल विजयसिंह, लोकेन्द्रसिंह की टीम ने फरार जितेन्द्र पटेल उर्फ जीतू पुत्र देवेन्द्र पटेल निवासी भूतिया कुराबड व गजेन्द्र पटेल उर्फ गज्जू पुत्र रूपलाल पटेल निवासी गनकोतलिया कुराबड को बुधवार को देबारी चौराहे से गिरफ्तार िकया। जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू के खिलाफ पूर्व में सलूम्बर, गींगला व कुराबड में अपहरण, मारपीट, हत्या का प्रयास व आबकारी अधिनियम में 5 प्रकरण दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है।

गुजरात ले जाई जा रही शराब एवं बीयर के 100 कार्टून पिकअप सहित जब्त
उदयपुर। जिले की पानरवा थाना पुलिस ने तस्करी कर अवैध रूप से गुजरात ले जाई जा रही 100 कार्टून शराब व बीयर के साथ एक पिकअप को जब्त किया है।

थानाधिकारी उमेश चन्द्र ने बताया कि सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध रूप से शराब भरकर गुजरात की ओर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल निकेश कुमार, रूपलाल, कांस्टेबल बनवारी लाल, मोटाराम, प्रेमपाल, गजेन्द्र, करण की टीम ने गुजरात बॉर्डर नाका पोईंट वहीघाटिया पर रात्रि में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सुबह 5.10 एक पिकअप आई। पिकअप का चालक पुलिस को देखकर नाकाबंदी से पहले ही पिकअप छोड़कर जंगल में फरार हो गया, जिसका पीछा किया पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में अग्रेंजी शराब के 83 कार्टून व बीयर के 17 बरामद कार्टुन कुल 100 कार्टून मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अवैध खनन कर पत्थरों से भरे 2 डंपर व 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना पुलिस ने अवैध रूप से खनन कर पत्थरों से भरकर ले जा रहे दो डम्पर और दो ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया है।
थानाधिकारी चैल सिंह और पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध खनन के पत्थरों से भरे हुए 2 डम्पर, 2 ट्रैक्टर ट्रोली को जब्त कर खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है।

सरकारी विद्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर व सामान चोरी
उदयपुर। जिले के खैरोदा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक सरकारी विद्यालय के कार्यालय व कम्प्यूटर का ताला तोडकर सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाना खैरोदा की व्याख्याता विनिता पत्नी कमलेश पालीवाल निवासी मनवाखेड़ा सेक्टर 4 ने मामला दर्ज करवाया कि 16 अक्टूबर की रात्रि को अज्ञात चोर विद्यालय परिसर स्थित कार्यालय व कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर इन्वटर्र, बैट्री, स्मार्ट टीवी, वाईफाई डोंगल चोरी कर ले गया। सुबह जब स्टॉफ स्कूल आया तो पता चला। जिस पर मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मूल खातेदार की जगह अन्य को खड़ा कर जमीन हड़पी
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक महिला ने कुछ अन्य लोगों के खिलाफ उसकी जगह पर किसी अन्य का फोटो लगाकर जमीन अन्य को बेचने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अमुडी पत्नी स्व. चैना उर्फ चेनराम गमेती निवासी नोहरा नाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नोहरा गांव में जमीन स्थित है। जिसमे उसकी पुत्रियां गीता, देवली, मंजू, मीरकी व पुत्र प्यारेलाल पांचो का हिस्सा है।

उसके पुत्र व पुत्रियां काफी समय पहले ही बालिग हो चुके थे, लेकिन राजस्व रिकार्ड में नाबालिग नही हटाने से इन पांचो के नाम के साथ नाबालिग ही लिखा हुआ है। साथ ही प्रार्थिया का नाम नाम इनके साथ संरक्षक के रूप में दर्ज चला आ रहा था। उसने अपनी पुत्री देवली जिसकी शादी बंशीलाल गमेती के साथ हुई है उसका निधन 29 नवम्बर 2017 को हो गया है। 2 अक्टूबर को वह अपनी जमीन पर बने हुए मकान के उपर हम और निर्माण करा रहे थे तो कुछ व्यक्ति कार मे आए और निर्माण काम करवाने से रोक दिया। जब इन लोगों ने विरोध किया तो इन लोगो ने कहा की यह उन्होंने लीला भील को बेच दी है। इन लोगों ने जमीन बेचने से इंकार किया तो ये लोग उन्हें धमकाने लगे।

इस पर इन लोगों ने दूसरे दिन पटवारी से सम्पर्क किया तो पता चला कि पांचों के हिस्से की जमीन किसी लीला पत्नी लसु भील निवासी बीदरा फलां पोपल्टी उदयपुर के नाम पर दर्ज है। जब पता किया तो सामने आया कि उसके पांचों पुत्र, पुत्रियो के हिस्से का उसे संरक्षक बनाकर इसका एक इ्रकरार बनाकर किसी ताराचंद पुत्र छगनलाल कुम्हार निवासी सेन भवन मास्टर कॉलोनी उदयपुर के नाम पर रजिस्ट्री कार्यालय में एग्रीमेंट करवाकर लीला भील के नाम पर रजिस्ट्री करवा दी है। उसने एग्रीमेंट देखा तो उसमें उसमें उसकी जगह पर किसी अन्य का फोटो लगा र्है, जबकि उसके पुत्र और पुत्रियां बालिग हो चुके है और एक पुत्री की तो मौत भी हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर से किशोरी बिना बताएं लापता
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक घर से किशोरी बिना बताएं लापता हो गई।

पुलिस के अनुसार श्रीमती चांदनी नागर पत्नी अनिल राठौड हाल खैरादीवाडा हरिजन बस्ती सूरजपोल ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री पलक (14) जो 16 अक्टूबर को अपने बुआ के घर अचार वाली गली अस्थल मंदिर के पास जाने का कह कर सुबह निकली थी जो दिन में वापस नहीं आई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला, जिस पर फोन कर पूछा तो बुआ ने घर पर आने से इंकार कर दिया। इस पर परिजनों ने काफी तलाशा पर पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.