भाईयों के खिलाफ सम्पति हड़पने के लिए मारपीट व धमकाने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के समीप कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक दम्पति ने अपने ही परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सम्पति हड़पने के लिए मारपीट करने ओर धमकाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार नारू पुत्र देवा मीणा निवासी सगतडी बम्बोरा कुराबड़ व इसकी पत्नी नवली बाई ने शंकर पुत्र देेवा मीणा निवासी निवासी सगतडी बम्बोरा कुराबड़, इसके भाई लोगर मीणा, गंगा मीणा, लीला पत्नी शंकर मीणा निवासी सगतडी पोस्ट बम्बोरा कुराबड़, ण् कमली बाई पत्नी लोगर मीणा निवासी सगतडी बम्बोरा कुराबड, लोगरी बाई कमलीबाई पत्नी गंगा मीणा निवासी सगतडी बम्बोरा कुराबड़ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता की सम्पति सगदडी बम्बोरा कुराबड़ में स्थित है। सभी ने अपने पारिवारिक स्तर पर बंटवारा कर लिया। बंटवारे के बाद परिवादी अपने घर पर आए तो कुछ समय के बाद ही आरोपी उनके घर पर आ गए और उनके साथ मारपीट की, जिस पर शोर मचाया तो उन्होने जमकर मारा, जिससे वे बेहोश हो गये तो ये लोग उसे वही पर छोड़ कर भाग गए। परिजन उसे उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार करवाया गया। अब ये लोग उसके परिवार को जान से मारने के लिए धमका रहे है।
टैंकर से पैट्रोलियम पदार्थ चोरी करते तीन युवक व ट्रक पकड़ा
उदयपुर। जिले की परसाद थाना पुलिस और रसद विभाग ने एक मकान के बाहर पैट्रोलियम पदार्थ से भरा टैंकर और एक ट्रक में रखे ड्रमों को जब्त किया। पैट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर से ट्रक में रखे ड्रमों मेें पैट्रोलियम पदार्थ को भरा जा रहा था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जिला रसद अधिकारी अतिरिक्त चार्ज सलूम्बर राहुल राज जादौन ने मामला दर्ज करवाया कि सूचना मिली कि पीपली बी में एक मकान में टैंकर से कैमिकल खाली कर चोरी किया जा रहा है। इस वह प्रवर्तन निरीक्षक विशेष मीणा, डीएसटी सलूम्बर, परसाद थाने के जाब्ते के साथ इस मकान पर पहुँचे तो बाहर एक टैंकर खड़ा था। एक ट्रक जिसमें 21 ड्रम, 18 प्लास्टिक के कैन और अन्य उपकरण रखे हुए थे। टैंकर मेें 24 हजार लीटर पैट्रोलियम पदार्थ भरा था। ट्रक में मिट्टी जैसा केमिकल भरे प्लास्टिक के दो 40-40 लीटर के तथा 20-20 लीटर के प्लास्टिक कैन पेट्रोलियम केमिकल जैसे पदार्थ से भरे हुए थे।
मौके पर मौजूद युवक से पूछताछ की तो इन युवक ने अपने नाम मेघराज मीणा पुमत्र देवीलाल मीणा निवासी पीपली बी बताया और बताया कि उसे भैरू निवासी कनकपुरा ने 300 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी पर रखा है। वह यहां से पेट्रोलियम पदार्थ निकालने और भरनें का काम करता है। दूसरे युवक कमलेश दास वैष्णव पुत्र रतन दास वैष्णव निवासी गीगला बताया कि ट्रक में डीजल भरवाने आया है और यह गाड़ी संजय जैन निवासी उदयपुर की है। तीसरे व्यक्ति दल्ला राम पुत्र उदा निवासी आवुवा उमरडा ने बताया कि वह ट्रक में हेल्पर का काम करता है। टेंकर चालक मौके से गायब था। पुुलिस ने पैट्रोलियम पदार्थ से भरा टैंकर और ट्रक में रखे ड्रम, कैन जब्त किए। पुलिस ने जिला रसद अधिकारी की रिपोर्ट पर आवश्यक अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाईवे पर मार्किंग कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में हाईवे पर मार्किंग कर रहे एक युवक के उपर से एक ट्रक कुचलता हुआ गुजर गया, जिससे इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार प्रकाश (38) पुत्र गणेश लाल रावत निवासी सुखडिया आकोला कानोड, जो अपने साथी सोहनलाल व सुरेश के साथ गांव से मजदूरी करने के लिए उदयपुर आया हुआ था। ये सभी 10-15 दिन से सदभाव कम्पनी में हाईवे पर मजदूरी कर रहे थे। 11 अक्टूबर को प्रकाश दोपहर दो बजे काया के पास हाईवे पर मार्किंग कर रहा था। इस दौरान उदयपुर की ओर एक तेज गति में ट्रक निकला और हाईवे किनारे काम कर रहे प्रकाश को टक्कर मारकर उसके उपर से निकल गया, जिससे प्रकाश का कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को बताया गया। गुरूवार को परिजनों के आने पर एएसआई देवीलाल ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी करने में एक गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी कर ले जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किए है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हरीश इलेक्ट्रीक खेरवाडा के नरेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल भोई निवासी केशरियाजी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी उसकी मोटर रिपेरिग व बाईंडिंग की दुकान हरीश इलेक्ट्रीक के नाम से हाइवे पर स्थित है। 6 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोर ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर उसकी दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखी ग्राहकों की मोटरे व केवल वायर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अज्ञात चोर दुकान से सफेद कलर के समरवेदर वायर के 2 कट्टे, इण्डेकेशन वायर कापर 23 टेकर व 4 टेकर छोटे, केपियर 1 का एक बोक्स, मोटर बोरिंग 1, केबल के टुकड़े और एल्युमिनियम वायर का एक कट्टा चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए फतहसिह पुत्र भंवरसिह निवासी मेडता काली मंगरी डबोक को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
लूट में बाल अपचारी पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक बाईक सवार युवक और दो महिलाओं के साथ मारपीट कर लूटपाट करने का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को डिटेन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मिठालाल पुत्र कालू डामोर निवासी मुडवाडा बी खेरवाड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि 5 अक्टूबर वह उसकी काकी राधा पत्नी गोविन्द डामोर व भुआ संगीता पुत्री नाना डामोर निवासी मुडवाडा बी तीनो बाईक पर मुडवाडा सरकारी हास्पीटल खेरवाड़ा जा रहे थे कि लिम्बड़ियां तिराहा के पास नरसिंह पुत्र रमेश, सोमेश पुत्र रमेश, अजय पुत्र देवीलाल, अशोक पुत्र देवीलाल निवासी लिम्बियां फला परबिला ने रोका और मारपीट कर जेब से 4 हजार रूपए व आधार कार्ड लूट ले गए। अजय ने उसकी काकी राधा के साथ भी बेल्ट से मारपीट की व पर्स निकाल लिया, जिसमें 5 हजार रूपए व आधार कार्ड था। नरसिंह व सोमेश ने भुआ संगीता के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में जांच करते हुए एकबाल अपचारी को डिटेन किया है। आरोपी बाल अपचारी ने लूट करना स्वीकार किया है। साथ ही पुलिस ने इस प्रकरण में नरसिंह पुत्र रमेश डामोर, अजय पुत्र देवीलाल डामोर, अशोक पुत्र देवीलाल डामोर निवासी लिंबडिया फलां परबिला को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला, महिला व पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर माने परिजन
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा महिला और पुलिस कर्मी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करने के बाद परिजन माने और इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले में एक एएसआई द्वारा मृतक को 35 बार कॉल किया था, जिससे वह डिप्रेशन में आ गया था।
जानकारी के अनुसार अशोक (40) पुत्र रामधीन बागड़ी निवासी चित्रकूटनगर ने बुधवार को दोपहर एक से दो बजे के मध्य घर का दरवाजा बंद कर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर एक बजे उसकी पत्नी जमनाबाई अपनी दोनों बेटियों को लेकर स्कूल से घर पहुंची तो दरवाजा बंद था। काफी खटखटाया लेकिन प्रत्युत्तर नहीं मिला। पडौसियों की सहायता से दरवाजा खोला तो यह युवक लटका हुआ था। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। मृतक के भाई प्रदीप ने बताया कि चंदा राठौड़ नामक महिला जो चित्रकूट नगर में रहती है और बेडवास में निजी हॉस्पिटल के पीछे अपना मकान बना रही है वहां पर उसका भाई अशोक ठेकेदारी में काम करता है।
महिला उसे अकारण परेशान कर रही थी और बकाया रुपए भी नहीं दे रही थी। मृतका के भाई ने बताया कि उसके भाई से बाजार में लोग पैसा मांगते थे जो वह चुका नहीं पा रहा था। यहां तक कि निर्माण कार्य के औजार भी छिपा देती है। किसी पुलिसकर्मी के जरिए भाई को धमका रही थी। बुधवार को भी पुलिसकर्मी सज्जन ने 35 मिस कॉल मृतक अशोक के फान पर आए थे। बुधवार दिन भर सुखेर थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने काफी समझाईश की पर परिजन नहीं माने और कार्यवाही पर अड़ गए। परिजनों ने कार्यवाही नहीं करने पर शव को महिला के घर के आंगन मेें जलाने की चेतावनी दी। दिनभर चली समझाईश के बाद पुलिस ने महिला और पुलिसकर्मी सज्जन सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया और इसके बाद परिजन माने। बुधवार को रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया, जिसका पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार करवाया गया। मामले की जांच डिप्टी चांदमल कर रहे है।