पैसा लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाने का मामला
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक के खिलाफ जमीन का सौदा कर पैसा प्राप्त कर दस्तावेज नहीं देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भॅँवर सिंह पुत्र प्रताप सिंह सोलंकी निवासी सूर्या नगर तितरड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि राजस्व ग्राम तितरडी एवं राजस्व ग्राम धोल की पाटी मे आवासीय भूखण्ड कमलेन्द्र सिंह चुण्डावत पुत्र हिम्मत सिंह चुण्डावत निवासी टॉवर रिद्वी सिद्वी गणपति पार्क सब सिटी सेंटर सेक्टर 8 से 26 जून 2021 को खरीद और सारा भुगतान चैक के द्वारा किया गया। रजिस्ट्री के समय कमलेन्द्र सिंह ने कहा कि मूल दस्तावेज बैक लॉकर मे पड़े है जिन्हें बाद में निकालकर दे देगा। इसके बाद से ही अब तक वह टालमटोल कर रहा है। अब उन्हें पता चला कि आरोपी ने मूल दस्तावेज श्रीराम हाउसिग फाईनेंस मे गिरवी रखकर वहां से लोन ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमीन विवाद में झगड़ा, चार आरोपी शांतिभंग मेें गिरफ्तार
उदयपुर। जिलें की बेकरिया थाना पुलिस ने जमीन विवाद में आपस में झगड़ते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी प्रभु सिंह चुण्डावत ने बताया कि 10 अक्टूबर को लोहारचा निवासी लाला पुत्र पूना गरासिया व मोती पुत्र हदा गरासिया ने आपस में जमीनी विवाद को लेकर एक दूसरे पक्ष के खिलाफ अपनी जमीन हड़पने, बेदखल करने एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पेश की। दोनो पक्षो की रिपोर्ट में आरोपो की पुलिस जांच कर रही थी तभी दोनो पक्षो के लोग आपस में फिर भिड़ गए व एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। इस पर पुलिस ने लाला पुत्र पूना गरासिया, भीमा पुत्र पेमा गरासिया, मोतीलाल पुत्र हदा गरासिया, होमा पुत्र अणदा गरासिया निवासी लोहारचा को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया।
लूटपाट में दो माह से फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने एक युवक से मारपीट कर लूटपाट करने के दो आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी प्रभुसिंह ने बताया कि दो माह से फरार लूट के आरोपी बाबू पुत्र शंकर गरासिया व रमेश पुत्र शंकर गरासिया निवासी बेकरिया को गिरफ्तार किया। ये दोनो आरोपी आपराधिक प्रवृति के है और बेकरिया थाने के हिस्टीशीटर शंकर गरासिया के लड़के है। लूट की घटना के बाद से ही जैसलमेर में पत्थर घडाई के काम पर फरारी काट रहे थे। दोनो आरोपियो ने 28 अगस्त की शाम बेकरिया में चुन्नीलाल पुत्र चतराराम गरासिया को रोककर मारपीट कर 10 हजार रूपए छीने थे, जिस पर थाने पर मामला दर्ज करवाया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबिशे दे रही थी, परंतु आरोपी जैसलमेर चले गए थे व पत्थर घडाई का काम करने लगे। पुलिस ने आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार किया और पूछताछ कर रही है।
दुर्घटना में घायल युवक ने दम तोड़ा
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक स्कूटी और बाईक टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार हेमेन्द्र (4८) पुत्र अशोक कुमार जैन निवासी सेक्टर 13 जो 8 अक्टूबर की सुबह स्कूटी लेकर किसी काम से जा रहा था। इस दौरान राजस्थान हॉस्पीटल के पास में सामने से एक तेजगति में आए बाईक चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका ऑपरेशन भी करवाया था और आईसीयू में भर्ती था। इस युवक ने उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई देवीलाल ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मिनी ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
उदयपुर। जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में मिनी ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार महेश (28) पुत्र काना अहारी निवासी धर्मा ओदी बिछीवाड़ा जो मंगलवार को अपनी बाईक पर भीण्डर की ओर किसी काम से जा रहा था। बम्बोरा में एक मोड़ पर भीण्डर की ओर आ रही मिनी ट्रक ने इसे टक्कर मार दी, जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एमबी चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई रामलाल ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
डूंगरपुर जिला परिषद एक्सईएन को 45 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की स्पेशल यूनिट ने बुधवार सुबह डुंगरपुर में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला परिषद के एक्सईएन को 45 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक्सईएन ने परिवादी से 2 प्रतिशत कमीशन के अनुसार 80 हजार रूपए रिश्वत मांग रहा था।
एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि एक परिवादी ने एसीबी स्पेशल यूनिट में शिकायत दी कि डूंगरपुर जिला परिषद अधिशाषी अभियंता अजय भार्गव पुत्र बसंत किशोर भार्गव मनरेगा कार्य का आवेदन करने पर कार्यों की स्वीकृति के लिए स्वीकृत कार्यों में सामग्री की कीमत का 2 प्रतिशत कमीशन के अनुसार 80 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा हैं। रिश्वत राशि नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है। इस पर एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में एक टीम शिकायत का सत्यापन किया। जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। सत्यापन के दौरान आरोपी एक्सईएन अजय भार्गव ने हिसाब बताते हुए परिवादी से कहा पूर्व में अलग-अलग समय में 20 हजार रूपए ले चुका है और उसे 45 हजार रूपए और लाकर देने के लिए कहा। इस पर आज उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट ट्रेप कार्यवाही के लिए डूंगरपुर पहुंची। वहां एक्सईएन अजय भार्गव ने परिवादी को सर्किट हाउस ही बुला लिया। सर्किट हाउस पर जैसे ही एक्सईएन अजय भार्गव ने परिवादी से रिश्वत के 45 हजार रूपए प्राप्त किएए एसीबी टीम ने उसे धरदबोचा। जिसे रिश्वत की राशी बरामद की गई। ब्यूरो की एक टीम आरोपी एक्सईएन के निवास पर भी सर्च कर रही है।
सूरजपोल हत्याकांड : आरोपी पकड़ा, पूरे शहर में बिक रही अवैध शराब
– देर रात्रि तक बिकती है अवैध शराब, पुलिस जान कर भी अनजान
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में देर रात्रि को नशे में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। हत्याकांड अवैध रूप से बिक रही शराब लेने के बाद सिगरेट पीने के विवाद पर हत्या कर दी थी। पूरे शहर में अवैध रूप से शराब धड़ल्ले से बिक रही है और पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रही है।
जानकारी के अनुसार रोहित (20) पुत्र विजय सिंह निवासी वीरभान जी का खेड़ा कांकरोली हाल मीना पाड़ा नेहरूबाजार जो सब्जी बेचने का काम करता है। वह मंगलवार देर रात्रि को सूरजपोल थाना क्षेत्र के खटीकवाड़ा में अवैध रूप से बेच रहे शराब माफियाओं के पास शराब लेने गया था, जहाँ पर रोहित से उसके साथ आए एक युवक ने सिगरेट मांगी। रोहित ने देने से मना किया तो साथी ने विवाद करने के बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दियाए जिससे रोहित गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर लहूलुहान होकर गिर गया। यह देखकर कुछ लोग उसे तत्काल चिकित्सालय ले गएए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जगह-जगह बिक रही शराब
पूरे शहर में अवैध रूप से शराब बिक रही है और वह भी बड़ी आसानी से मिल रही है। इसकी जिम्म्ेदारों की भी जानकारी है, पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। इसी कारण अवैध रूप से शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद है। यदि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए तो आधे अपराध वैसे ही बंद हो जाएंगे।
रिपोर्ट भी दी पर कोई कार्यवाही नहीं
यूनिवरसिटी रोड़ पर धर्मराज मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। स्थानीय निवासियों ने एसपी, कलेक्टर व आबकारी विभाग में शिकायत भी दी, पर कोई कार्यवाही नहींं हुई। उल्टे अवैध शराब बेचने वाले ने शिकायतकर्ता के घर पर ही हमला कर दिया था। अवैध शराब बेचने वाले को सिखाया भी ऐसा था कि उसने उल्टी तलवार से हमला किया। बाद में इसका प्रकरण भी दर्ज करवाया गया, पर सख्त कार्यवाही नहीं होने से उसके हौंसले बुलंद है और अब वह खुलकर धमकाते हुए शराब बेच रहा है। शिकायत के बाद भी पता नहीं पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है।