प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उदयपुर और बांसवाडा संभाग में की जा रही तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी उमेश मिश्रा ने दोनों संभागो के सभी जिलो के जिला कलेक्टर्स और एसपी की बैठक ली।
बैठक में उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी अजयपाल लाम्बा, बांसवाडा के संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन और आई परिमाला मौजूद रहें। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बैठक में कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहाद्र जनजाति मुद्दे या राजनैतिक दलों व व्यक्तियों की ओर से उठाए गए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त चैक पोस्ट एवं अन्य गतिविधियां, क्षमता वर्द्धन के लिए प्रशिक्षक, चुनाव ड्यूटी में लगे राजकीय कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट, शिकायत निस्तारण आदि बिंदुओं पर भी चर्चा करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।