राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर थे तो वहीं बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने देर रात तक प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें कीं।
इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इस बैठक में संसद के विशेष सत्र में लोकसभा के अंदर बीएसपी विधायक दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने एक नई और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी ने बिधूड़ी को राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले टोंक जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। इस बात कि जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की
राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में ज़िला टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP जी द्वारा संगठनात्मक कार्यों व चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों सहित आगामी कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी लेते हुए। pic.twitter.com/wK63ctXR6X
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) September 27, 2023
लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। संसद में की अपमानजनक टिप्पणियों के बाद बीजेपी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बिधूड़ी दिल्ली की दक्षिण दिल्ली सीट से लोकसभा सांसद हैं।
बता दे कि राजस्थान में कांग्रेस भाजपा दोनों ही पार्टियां चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही हैं। टोंक जिला पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का गढ़ हैं। ऐसे में सचिन पायलट को उन्हीं के गढ़ में घेरने के लिए भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतार दिया है।