उदयपुर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को उदयपुर में प्रेस कांफ्रेस कर विपक्ष के गठबधंन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष के गठबंधन का नया नामकरण करते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन इंडिया नहीं बल्कि इंडी एलाइंस हैं।
अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेस में प्रदेश की गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा किया। ठाकुर ने कहा कि गहलोत सरकार जितना भ्रष्टचार कर रही हैं उतना भ्रष्टाचार पिछले 70 सालों में नहीं हुआ। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में महिला अत्याचार, नाबालिग के साथ हो रहे दुष्कर्म सहित प्रदेश के मंत्री द्वारा बलात्कार पर प्रदेश को मर्दो का राज्य बताने वाले मंत्री पर तीखे प्रहार किए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद जिस तरह से अपराधियों के खिलाफ उत्तरप्रदेश में योगी का जिस तरह से बुलडोजर चला हैं उसी तरह यहां पर भी सभी अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा और खासकर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा राजस्थान में पेट्रोल पंपो की हडताल को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गलत नितियों की वजह से सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा हैं इसकी वजह से हडताल कर रहे पेट्रोल पंप संचालको की बात भी गहलोत सुनने को तैयार नहीं हैं।
यहां पर अनुराग ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कई बार गहलोत सरकार की गहलूट सरकार का उपयोग किया। ठाकुर कही न कही इसके माध्यम से गहलोत सरकार को पूरी तरह से लूट की सरकार बताने पर उतारू थे।
सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान का समर्थन करने वाले एक दिन हो जाएगें खत्म — अनुराग ठाकुर
राजस्थान में उत्तरप्रदेश की तरह अपराधियों पर चलेगें बुलडोजर — अनुराग ठाकुर
प्रेस कांफ्रेस में सनातन के मुद्दे पर किए गए सवाल पर ठाकुर ने कांग्रेस को कठघरे में खडा करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष कई न कई उस बयान का समर्थन कर रहा हैं जिस बयान के तहत उदयनिधि ने सनातन को खत्म करने की बात कही थी। ठाकुर ने यह भी कहा कि कोई भी कितना भी कोशिश कर ले सनातन धर्म खत्म नहीं होगा लेकिन इस तरह के बयान से विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।