Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

राजस्थान में 13 और 14 सितम्बर को पेट्रोल और डीजल की खरीद-बिक्री रहेगी बन्द

उदयपुर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर 13 और 14 सितम्बर को पूरे प्रदेश में हडताल करने का ऐलान किया हैं। इस हडताल के चलते पूरे प्रदेश में एक साथ पेट्रोल और डीजल की खरीद-बिक्री पूर्ण रूप से बंद रहेगी। वहीं मांग पूरी नहीं करने पर एसोसिएशन ने 15 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी हैं।

Banner

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष का डॉ. राजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान में पेट्रोल 13 रुपये और डीजल 10 रुपये अन्य राज्यों के मुकाबले महंगा है पडौसी राज्य हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और गुजरात की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट बहुत अधिक है।

<p>The rural police intervened and resolved the issue following which the strike was called off on Monday afternoon. The sudden strike saw over 400 tankers not plying to deliver the fuel to the consumers in the two regions, which is likely to have some effect on the fuel stocks on Tuesday.</p>

ऐसे में राजस्थान के लोग पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं, जिससे राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की बिक्री कम हो गई है। बार-बार राज्य सरकार से वैट कम करने का अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

भारत में सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.07 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर है।

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 13 और 14 सितंबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक 7 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार ने वेट कम नहीं किया। पेट्रोल पंप संचालक 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Stay Connected

Share this post:

One Response

  1. Sahi baat hai main aapka bhai Mahendra sath mein hun nivasi Mohi ka Rahane wala Rajsamand jila main aapki baat se sahmat hun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.