फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी लेकसिटी की सैर आप भी करने का सोच रहे है तो IRCTC(इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) किफ़ायती और कई सुविधाओं के साथ आप के लिए उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू का शानदार पैकेज ले कर आया हैं।
It’s time to explore #Rajasthan!
Discover the never before side of #Udaipur, #Kumbalgarh & #MountAbu with customised packages (NDA32) from #Delhi. Departure date: 13.12.23
Book now on https://t.co/pgOXwgwuQu#DekhoApnaDesh #IRCTC #Travel pic.twitter.com/sS2K3LcWK6
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 20, 2023
कितने दिन का रहेगा टूर
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से 4 रात और 5 दिन के इस सफर में पर्यटक लेकसिटी की झीलें, पहाड़, कुंभलगढ़ और माउंट आबू में जंगल, किले, हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति सहित से रुबरु हो सकेंगे। इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति 48100 रुपए देना होगा। वहीं दो लोगों के साथ सफर करते है तो आपको प्रति व्यक्ति 39400 रुपए देना होगा।
तीन लोगों के साथ यात्रा करते है तो 37700 रुपए देना होगा। आपके साथ 5 से 11 साल के बच्चे सफर कर रहे हैं तो उनके लिए बेड के साथ किराया 32600 रुपया देना होगा। बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 31900 रुपये देना होगा। 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 25900 रुपये देना होगा
हवाई जहाज से करवाया जाएगा सफर इस टूर की शरुआत दिल्ली से होगी। टूरिस्ट हवाई जहाज से सफर करेंगे और रवानगी भी हवाई जहाज से ही होगी। इस पैकेज की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी। यदि कोई टूरिस्ट पैकेज बुकिंग करवाना चाहता है तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism. com पर करवा सकता हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। लेकसिटी में इन जगहों से होंगे पर्यटक रुबरु उदयपुर में अब पर्यटन सीजन की शुरुआत होने वाली हैं। सर्दियों में यहां कई टूरिस्ट आना शुरु हो जाते है। ऐसे में यदि टूरिस्ट 2-3 दिन का प्लान कर आते हैं, तो लेकसिटी में फतहसागर झील, पिछोला झील, सिटी पैलेस सज्जनगढ़ किला, मोती मगरी, बयोलॉजिकल पार्क, गुलाब बाग और सहेलियों की बाड़ी सहित अन्य जगहों पर घूम सकते हैं। उदयपुर को एक शांत शहर माना जाता है जहां बाहर से आना टूरिस्ट खुद को सुरक्षित महसूस करता है। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है कुंभलगढ़ किले की कुंभलगढ़ किला भारत के सर्वश्रेष्ठ किलों में शामिल है जिसे 15वीं शताब्दी में राणा कुंभा ने बनवाया था। इस किले की दीवार विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है जो 36 किलोमीटर लम्बी है और 15 फीट चौड़ी है। IRCTC के इस पैकेज में पर्यटकों को इस दीवार को देखने का भी मौका मिलेगा। बता दे कि यह टूर पैकेज देखो अपना देश के तहत लॉन्च किया गया हैं।