द रेडिएंट एकेडमी द्वारा आयोजित ’’मेट-ए-थाॅन’’ ओलम्पियाड परीक्षा का विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला । यह परीक्षा रीजनिंग के सवालों पर आधारित होती है जिससे बच्चों के लाॅजिकल एप्टीट्यूड का टेस्ट होता है। रविवार को आयोजित इस परीक्षा में 1236 विद्यार्थियों ने मेट-ए-थाॅन परीक्षा में भाग लिया।
विद्यार्थी इस परीक्षा को लेकर काफी उत्सुक दिखें व परीक्षा देने के बाद उनके मन में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे और अभिभावाक भी इस तरह की परीक्षा को लेकर काफी प्रसन्न दिखें और उन्होने रेडिएंट एकेडमी को धन्यवाद दिया। परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थियों को भविष्य मे होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। पेपर देने के बाद बहुत से विद्यार्थियों ने बताया कि मेट की परीक्षा देकर इस विषय में बहुत कुछ साीखने को मिला।
रेडिएंट के वायएसपी डिवीजन हेड व निदेशक शुभव गालव ने बताया कि ’’मेट-ए-थाॅन’’ परीक्षा में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और आगे भी इसी तरह की परीक्षा का आयोजन करते रहगें जिससे की विद्यार्थियों के भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों का मनोबल ऊँचा रहे क्योंकि मेट विषय कई प्रतियोगी परीक्षा मे चयन का मुख्य आधार होता है। ’’मेट-ए-थाॅन’’ परीक्षा के परिणामों की घोषणा 28 अगस्त सोमवार को की जायेगी।
रेडिएंट के निदेशक मे कमल पटसारिया ने बताया की ’’मेट-ए-थाॅन’’ ओलम्पियाड परीक्षा काफी आकर्षक पुरूस्कार दिए जाएगे। पुरूस्कारों में स्मार्टवाॅच, साइंस किट, हैडफोन, बैग बोतल, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र है। रेडिएंट के निदेशकों मे जम्बू जैन व नितिन सोहाने ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएँ दी।