राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र उग्र होते नजर आ रहे हैं। बुधवार को जयपुर में छात्रों ने गहलोत सरकार से अपनी मांगे मंगवाने के लिए पेट्रोल की बोतल लेकर विज्ञान भवन की बल्डिंग पर चढ़ गए।
छात्रों ने कहा कि सरकार ने इस साल छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए तो वह खुद पर पेट्रोल डाल लेंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा- अगर सरकार ने जल्द से जल्द उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो वह सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पुरा किया जाए। वहीं कुलपति ने हमसे मुलाकात नहीं की तो आत्मदाह कर लेंगे।
बता दे कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने नई शिक्षा नीति-2020 लागू करने के साथ ही यूनिवर्सिटी में चल रही एडमिशन और रिजल्ट प्रक्रिया का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने की बात कही, जिस पर सर्वसम्मति से इस साल चुनाव नहीं कराने का फैसला किया गया है। इसी बात को लेकर छात्रों में आक्रोश हैं और छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी हैं।