राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र संध चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। छात्र संघ चुनाव को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ही फैसला करेंगे। हालांकि मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि जब चुनाव बंद हो गए थे, तब मैं ही वह मुख्यमंत्री हूं, जिसने फिर से चुनाव शुरू करवाए थे। हमसे बड़ा कमिटमेंट चुनाव को लेकर किसी और का नहीं हो सकता। आज इस तरह से बच्चे पैसे खर्च कर रहे हैं। जैसे एमएलए-एमपी के चुनाव लड़ रहे हो। आखिर कहां से पैसा आ रहा है और इतने पैसे क्यों खर्च किए जा रहे हैं, जबकि यह सब लिंगदोह कमेटी की पालना होनी चाहिए थी। छात्र नेता उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं, उसको हम पसंद नहीं करते हैं।
Talking to media at Durgapura, Jaipur | August 12 pic.twitter.com/Ilk1FxigFa
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 12, 2023
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तीन नेता जो जोधपुर में बलात्कार के मामले में पकड़ में आए हैं। वह भी छात्र संघ चुनाव की कैंपेन करने के लिए ही आए हुए थे। जिन लोगों का ऐसा कैरेक्टर हो, वह हमें शिक्षा कैसे दे सकते हैं।