उदयपुर। खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले पत्रकार और अधिवक्ता भरत मित्रा के शव का शुक्रवार दोपहर को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दिया। इधर पुलिस भरत मिश्रा द्वारा गोली मारने वाली पिस्टल को लेकर जांच कर रही है कि इस पिस्टल का मिश्रा के पास लाईसेंस भी था या नहीं था।
इधर पुलिस ने जिस मेडिकल बोर्ड का गठन किया था, उसमें उन चिकित्सकों के नाम लिखे जो यहां पर नहीं थे, जिस कारण फिर से नया बोर्ड का गठन करना पड़ा, जिससे पोस्टमार्टम करवाने में देर हो गई। वहीं मृतक भरत मिश्रा के भाई चन्द्रशेखर ने भरत की प्रेमिका बिंसी परेरा के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार पत्रकर व अधिवक्ता भरत मिश्रा ने गुरूवार शाम को करीब 5 बजे अपनी प्रेमिका बिंसी परेरा के घर पर जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। खुद को गोली मारने से पहले मिश्रा ने फेसबुक पर एक बड़ा सा सुसाईड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी कौशल्या मिश्रा और प्रेमिका बिंसी परेरा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिसमें भरत मिश्रा ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी कौशल्या ने 21 साल में कभी उसे पत्नी का सुख नहीं दिया। साथ ही बिंसी को अपनी दूसरी पत्नी बताते हुए उसके बारे में भी लिखा कि वह भी उसकी पत्नी की बहकावे में आकर उससे विवाद करती थी। इसी से आहत होकर भरत मिश्रा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मिश्रा के शव को ईमजरेंसी में ले जाया गया
रात्रि को एफएसएल के जांच करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया और सुबह भरत मिश्रा के पोस्टमार्टम की तैयारी की गई। जिसमें पुलिस द्वारा गठित किए मेडिकल बोर्ड में उन मेडिकल ज्यूरिस्ट के नाम लिख दिए, जो यहां पर नहीं थे। बाद में जब पता चला कि जिनके नाम लिखे है वे यहां नहीं है। इस पर फिर से नया बोर्ड बनाया गया। इसके बाद मिश्रा के शव को ईमजरेंसी में ले जाया गया, जहां पर के सिर का एक्सरे करवाया गया और बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिस पर शव को शाम चार बजे करीब मृतक भरत मिश्रा के घर पर लेकर गए, जहां से शव को श्मशान ले जाया गया, जहां पर अंतिम संस्कार किया गया।
पिस्टल के लाईसेंस की जांच जारी
इधर पुलिस इस मामले में मौके पर मिली पिस्टल के लाईसेंस की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मिश्रा के पास लाईसेंस था, पर वह दुनाली था। ऐसे में जिस पिस्टल से उसने खुद को गोली मारी है उसका लाईसेंस है या नहीं उसकी जांच की जा रही है।
भाई ने करवाया प्रेमिका के खिलाफ प्रकरण
इधर मृतक भरत मिश्रा के भाई चन्द्रशेखर मिश्रा ने प्रेमिका बिंसी परेरा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि बिंसी परेरा को पता था कि उसका भाई भरत मिश्रा शादीशुदा था, फिर भी बिंसी परेरा उसे परेशान करती थी। बिंसी परेरा आए दिन रूपयों की मांग करती थी साथ ही शादी करने का दबाव बनाती थी। इसी तनाव के चलते भरत मिश्रा ने बिंसी परेरा के घर पर जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।