उदयपुर जिले के झाडोल कस्बे के ओडा गांव की पुलिया पर पानी का वेग बढ़ने गांव का सम्पर्क टूट गया हैं। ओगणा से ओडा होते हुए झाडोल जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया के उपर से पानी बह रहा हैं।
उदयपुर में इन दिनों झीलों के कैचमेंट एरिए में लगातार हो रही तेज बारिश से कई जगहों पर नदी नाले उफान पर हैं। मंगलवार को झाडोल क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद झाडोल कस्बे के ओडा गांव का सम्पर्क टूट गया हैं। गांव को जोड़ने वाली पुलिया पर तेजी से पानी बह रहा हैं।
हालांकि जिला प्रशासन ने पूर्व में निर्देश जारी कर रखे हैं कि कोई भी बहते हुए पानी के बीच से नहीं गुजरे। पुलिया के उपर से गुजरते पानी की वजह से ओडा गांव में दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी नहीं हो पाई हैं। मार्ग बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में अब लोग पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं।