जयपुर से मुंबई की ओर जा रही ट्रेन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक आरपीएफ कांस्टेबल ने एएसआई पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एएसआई समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
पश्चिमी रेलवे ने बयान में कहा, “पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी। इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास वह ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा हैं कि ट्रेन में दो जवानों के बीच झगड़ा हुआ था इस बात को लेकर वरिष्ठ से झगड़ा होने पर कांस्टेबल ने फायंरिग की।