उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार को 7 पुलिस निरीक्षकों व 22 उप निरीक्षकों को जिले के विभिन्न थानों के थानाधिकारी के पद पर लगाया है। जिसमें मुख्य रूप से प्रतापनगर थानाधिकारी को स्पेशल टीम और टीड़ी थानाधिकारी को हाथीपोल थानाधिकारी के पद पर लगाया है। साथ ही पूर्व में किए 3 थानाधिकारियों के तबादले निरस्त किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक भुवनभूषण यादव ने गुरूवार को एक आदेश जारी कर टीड़ी थानाधिकारी लीलाराम को हाथीपोल थानाधिकारी, पुलिस निरीक्षक रतन सिंह को यातायात शाखा पूर्व, लक्ष्मणराम को यातायात पश्चिम, पूरण सिंह को प्रभारी जिला विशेष शाखा, दर्शन सिंह को प्रतापनगर से स्पेशल टीम प्रभारी, शैतानसिंह को गोगुन्दा थानाधिकारी, रतन सिंह को झाडोल थानाधिकारी लगाया है। इसी तरह उपनिरीक्षकों में प्रवीण जुगतावत को बाघपुरा से सायरा, फैलीराम को टीड़ी, करणाराम को हिरणमगरी से फलासिया, विरम सिंह को सूरजपोल से ओगणा,
अशोक कुमार को माण्डवा से कोटड़ा, प्रभुसिंह को बावलावाड़ा से बेकरिया, उमेशचन्द्र को भुपालपुरा से पानरवा, पवन सिंह को खैरोदा से जावरमाइंस, कर्णवीरसिंह को खेरवाड़ा से बावलवाड़ा, परमेश्वर पाटीदार को परसाद से सराड़ा, मुकेश चन्द्र को भीण्डर से परसाद, रामेंग को झल्लारा, लालूराम को लसाडिय़ा, पूनमचंद को गींगला, अंसार अहमद को पहाड़ा, दलपतसिंह को माण्डवा गजवीर सिंह को सेमारी, सुरेशचन्द्र को फतहनगर, धनपतसिंह को खैरोदा, कर्मवीरसिंह को बाघपुरा, चन्द्रप्रभात को एसपी कार्यालय, बद्रीलाल को यातायात शाखा लगाया है। इसी तरह पूर्व में नाई थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नू जिनका गोगुन्दा, सूरजपोल थानाधिकारी दलपतसिंह को हाथीपोल, लक्ष्मणराम को यातायात शाखा से मावली थानाधिकारी लगाया था, उनका तबादला निरस्त कर दिया है।




