युवक पर तलवार व बीयर की बोतल से हमला करने वाला पकड़ा
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने एक युवक पर बीयर की बोतल व तलवार से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार करन पुत्र पन्नालाल सालवी निवासी चिबोडा सलुम्बर हॉल किरायेदार डबल स्टोरी सेक्टर 9 सवीना ने 25 जून को मामला दर्ज करवाया कि उसका दोस्त बादल, करन, मुकेश 25 जून को 8 बजे दूध लेने के लिए कल्याण डेयरी वीआईपी कॉलोनी सवीना गया था।
उसी दिनेश ओड उर्फ कालू निवासी विजय सिंह पथिक नगर सविना अपने साथ बीयर की बोतल व तलवार लेकर आया। आते ही उसके सिर पर बीयर की बोतल मार दी और स्कूटी से तलवार निकाल कर तलवार से वार किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। दिनेश ओड ने उसके गले से चांदी की चेन तोड़कर ले गया। उसके चिलाने पर उसके दोस्तों ने बीच-बचाव किया। आरोपी ने दोस्त बादल खटीक पर भी तलवार से हमला किया और भाग गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए दिनेश उर्फ कालू पुत्र मांगीलाल ओड निवासी विजयसिंह पथिक नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुरानी रंजिश में महिला से मारपीट
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में खेत भैंस चरा रही एक महिला ने तीन के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मीरा बाई पत्नी भैरूसिंह निवासी सुरणा नाई ने मामला दर्ज करवाया कि राम सिंह पुत्र खुमाण सिंह निवासी सुरणा उससे रंजिश रखता है। वह मंगलवार सुबह अपने खेत पर भैंस को चरा रही थी। इस दौरान रामसिंह, इसकी मां बेनकी बाई, बहन तुलसी बाई आए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद तीनों ने उसे पीट दिया। मीरा बाई ने बताया कि 14 जुलाई को शाम 5 बजे भैंस को बांधने के लिए घर जा रही थी। रास्ते में राम सिंह पुत्र खुमाण सिंह ने उसे रोका गाली-गलौज कर ल_ से मारपीट की थी। उसने अगली बार उसके घर के यहां आने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतहसागर झील किनारे मरे मिले चार कबूतर
उदयपुर। शहर की प्रमुख फतहसागर झील के सुबह एक स्थान पर चार कबूतर मरे पड़े मिले। प्रात:कालीन भ्रमण के लिए गए लोगों ने अलकापुरी के आगे तालाब किनारे पर चार कबूतरों को मरा देखकर हैरान रह गए। इनमें से तीन सफेद कबूतर व एक एक काला कबूतर था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये यहीं पर मरे है या कहीं ओर मरने के बाद यहां पर लाकर फैंका गया है।
कार व ड्रम में हजारों का पैट्रोल भरवाकर लोग भागे
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक पैट्रोल पंप के सेल्समेन ने एक कार सवार तीन युवकों के खिलाफ कार में व ड्रम में पैट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार तखत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सिसवी कुराबड ने मामला दर्ज करवाया कि वह बारापाल वाडीफला सजिर पैलेस के सामने जो पेट्रोल पम्प है वहाँ वह काम करता है। 13 जुलाई को करीब रात्रि को 9 बजे एक कार आई उसमें 3 जने बैठे हुए थे, जिन्होंने उससे 16 हजार 500 रूपए का तेल भरवाया, जिसमें 3500 रूपए का कार में और 13 हजार रूपए का ड्रम में भरवाया। पैसा ऑन लाईन देने के लिए एक आदमी कार से उतरा और फिर स्केन कर कार में बैठ गया। वह फोन में चैक कर रहा था कि पैसे आए या नहीं इतने में ये लोग कार लेकर भाग गए। कार के पीछे नम्बर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी हाल में प्रतापनगर पुलिस ने इसी तरह से पैट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग जाने में एक गिरोह का खुलासा किया था, जिसने यह वारदात करना स्वीकार था।
किशोरी घर से गायब, एक युवक पर शंका
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक युवक पर शंका के आधार पर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार कमला पत्नी मनोहर लाल गमेती निवासी बिछडी नोहरा प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। सबसे बड़ी पुत्री है, जिसका नाम वन्दना गमेती उर्फ वसु गमेती (17) है। 20 जुलाई को रात को हम सभी खाना खाकर रात को 11 बजे सो गए। अगले दिन सुबह उठे तो वंदना घर से गायब थी। परिजनों ने काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। उसने तुलसीराम गमेती निवासी बिछड़ी नोहरा पर शंका जताई है कि वह उसे ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशोर घर छोड़कर लापता
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र मेंं एक किशोर घर छोड़कर लापता हो गया।
पुलिस के अनुसार प्रवीण पुत्र राधेश्याम पाण्डे निवासी करधर कॉम्पलेक्स सेक्टर 14 ने मामला दर्ज करवाया उसका पुत्र जन्मजय पांडे (15) 24 जुलाई रात 8 बजे से बिना बताए घर से चला गया है, जो कि गायब हैं। हमारे द्वारा काफी तलाशने पर भी पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाहुबली हिल पर पर्यटकों से अवैध वसूली रोकने की मांग
उदयपुर। शहर के समीप बाहुबली हिल पर आने वाले पर्यटकों से अवैध रूप से वसूली करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया और कठोर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार बाहुबली हिल के नाम से एक पहाड़ी है। इस पर प्रतिदिन 100-200 पर्यटक का आना-जाना लगा रहता है। इस पर्यटन स्थल पर ही वहीं के ग्रामीण युवक अपने मौज-शौक के लिए पर्यटकों से अवैध वसूली कर रहे है, जबकी इसी गांव के 80 प्रतिशत लोगों ने एक समिति का किया हुआ है। इस समिति का नाम बाहुबली धुली माता का नाम रखा हुआ है। पिछले एक वर्ष मे निजी कुएं से तीन सौ मीटर नीचे के पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए पाँच सौ से अधिक पैड पौधे लगाए थे। पर्यटकों को देखते हुए सुविधापरक निर्माण करवाया गया है, लेकिन दस पन्द्रह स्थानीय दबंग युवको द्वारा जबरन गलत तरीके से वसूली की जा रही है। जिसका इस संस्था से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है, जिससे उदयपुर में आने वाले पर्यटकों के सामने भी उदयपुर की छवि कही न कही दागदार हो रही है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर इस तरह से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ अवाप्त जमीन एवज मिली विकसित जमीन को हड़पने का प्रयास
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ रिको द्वारा अवाप्त की गई जमीन के एवज में दी गई विकसित जमीन को हड़पने के लिए झांसे में लेकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने और अब उस पर रजिस्ट्री करने का दबाव बनाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार लखमा पुत्र पूरा जाति निवासी फांदा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी सहखातेदारी कृषि भूमि फांदा में स्थित है। भूमि को रिको द्वारा अवाप्त करते हुए प्रार्थी के पक्ष में विकसित भूमि दिया जाना तय हुआ था। उसके द्वारा मात्र हस्ताक्षर करने, उसकी अज्ञानता, अनपढ़ होने व सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली एवं आवश्यक कागजी कार्यवाही का ज्ञान नहीं होने से सुरेश कुमार बाबेल पुत्र चांदमल निवासी श्री काम्पलैक्स कॉलोनी सी ब्लॉक सेक्टर 9 हिरणमगरी से संपर्क कर अवाप्ती की कार्यवाही के तहत उसे विकसित भूमि दिलाने में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते इस कार्यवाही के लिए कुछ स्टांपों, कुछ खाली कागजों, वोटर आईडी, फोटो, बैंक खाते मांगा। साथ ही सुरेश द्वारा प्रार्थी लखमा के नाम ग्रामीण मरूधरा बैंक शाखा सविना में एक खाता भी खुलवाया।
सुरेश ने प्रार्थी लखमा से कई स्टाप 21 जनवरी 2010 को क्रय करवाते हुए कई खाली प्रपत्र सुरेश ने लखमा से प्राप्त कर उन पर हस्ताक्षर करवाये। सुरेश द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके हस्ताक्षरशुदा खाली स्टाम्पों व कागजों का दुरूपयोग कर फर्जी विक्रय इकरार बनाकर प्रार्थी लखमा की जगह खुद का फोटो लगा दिया। सुरेश ने लखमा को सरकार से सहयोग राशि दिलाए जाने के बहाने दो लाख रूपए चैक से प्रार्थी लखमा के बैंक खाते में जमा करवा दिए, जो आज भी प्रार्थी लखमा के खाते में जमा है। रिको द्वारा दिए जाने वाले विकसित भूखण्डों से सुरेश का कोई लेना-देना नहीं है।
सुरेश ने उसे आज तक एक रूपया भी नहीं दिया बल्कि सुरेश ने प्रार्थी लखमा से कागजी एवं विभागीय कार्यवाही के नाम पर समय-समय पर रूपए प्राप्त किए थे। सुरेश ने इस विकसित भूमि हथियाने के लिए प्रार्थी लखमा के खिलाफ दावा पेश किया गया, जिसकी जानकारी उसे नहीं होने दी। पिछले कुछ समय से सुरेश द्वारा फर्जी से लखमा सम्पत्ति को हडपने के लिए उसे व उसके परिवार को जान से मारने में झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जा रही है।। 16 जनवरी को सुरेश द्वारा उसके घर पर आकर उस पर रजिस्ट्री करवाने के लिए दबाव बनाने और मना करने पर मारपीट की। हल्ला होने पर उसका पुत्र चुन्नीलाल आ गया और उसने बीच-बचाव कर उसे बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक का अपहरण कर मारपीट कर पत्नी से बात करवा कर लूटपाट करने में एक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के सवीना थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर मारपीट कर फोन छीनने और इस युवक की पत्नी को फोन कर चांदी की पायल ओर 10 हजार रूपए लूटने में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों में से एक बदमाश युवक का अपहरण कर पीड़ित के घर पर गया और उसकी पत्नी से बात करवाकर पैसे ले गया।
पुलिस के अनुसार नंदलाल पुत्र नाथूलाल मीणा निवासी धोल की पाटी सवीना ने मामला दर्ज करवाया कि 24 जुलाई को शाम उसके पास आशु को फोन आया। उसने कहा कि उसे नंदलाल के बारे में कोई सूचना मिली है और मिलने बुलाया। इस पर नंदलाल मिनाक्षी प्लानिंग के वहां पहुंचा और दोनों बात कर रहे थे। इस दौरान एक कार आई, जिसमें से करण सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने निकले और आशु के साथ मिलकर जबरन नंदलाल का अपहरण कर लिया।
तीनों आरोपी उसे कार में डालकर डबोक की तरफ ले गए और मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वापस उसके घर लाए, जहां आशु उसके घर गया और पत्नी से फोन पर उसकी बात कराई। कार में बैठे आरोपियों ने उसे धमका कर पत्नी से फोन बात कराकर जान से मारने की धमकी देकर पत्नी से चांदी के पायल और 10 हजार रूपए लिए और बाद में उसे छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में आसुराम पुत्र दूदाराम मीणा निवासी धोल की पाटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
फोन पर बात कर रहे युवक से मोबाइल छीना
उदयपुर। शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में एक युवती ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घर के बाहर फोन पर बात कर रहे उसके भाई से फोन छीनकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मेघा पुत्री दिनेश जोशी निवासी आरएचबी कॉलोनी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास ने मामला दर्ज करवाया कि 21 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे उसका भाई मुकुल घर के बाहर कॉलोनी में पैदल घुमता हुआ फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए और उसका फोन छीन कर फरार हो गए।
इस दौरान भाई ने उनका पीछा भी किया लेकिन दोनों भाग गए। भाई ने आकर घर पर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने कॉलोनी के आस-पास बदमशों को ढूंढा और उनके बारे में पूछताछ की। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण किया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई।
मालिक के चैक बुक चुरा 10 लाख रुपए का चैक देने का मामला
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक गार्डन व रिसोर्ट के मालिक ने अपने ही नौकर के खिलाफ चैक बुक चोरी कर इसमें से एक चैक में 10 लाख रुपए की राशि भरकर किसी और को भुगतान के लिए देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विश्वजीत पुत्र आनंदीलाल जैन निवासी विवेक नगर सेक्टर 3 हिरणमगरी ने रिपोर्ट दी कि उसका रूपसागर रोड पर शुभमंगल गार्डन एंड रिसोर्ट है। उसकी फर्म की चैक बुक 9 जुलाई को चोरी हो गई थी। जिसमें से एक चैक में 10 लाख रुपए भरकर भानु सारस्वत के नाम से भुगतान के लिए बैंक में डाला गया। चैक के बारे में उसे बैंक से सूचना दी गई। इस पर उसने बैंक में चैक बुक चोरी होना बताया और पेमेंट रोकने को कहा।
इसके बाद भानु पुत्र मानशंकर सारस्वत का पता लेकर उसके निवास जेपी नगर सेक्टर 8 पहुंचा। जहां भानु से बात की तो उसने बताया कि यह चैक उसे चित्रकूट नगर निवासी दीपक पुत्र तुलसीराम माली ने दिया था। दीपक एक साल से विश्वजीत के गार्डन में काम करता था और 10 जुलाई से काम पर नहीं आ रहा था। इस पर पता चला कि चैक बुक दीपक ने चुराई और धोखाधड़ी कर चैक भानु सारस्वत को दिया। इस पर उसने अपने नौकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेस्टोरेंट से नकदी से भरा पर्स व फोन चोरी करने वाला नौकर पकड़ा
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिीस ने रेस्टोरेंट से नकदी से भरा पर्स और फोन चोरी करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार चिराग कुमार पुत्र राय किशोर भाई निवासी दानिया चामपेली तालुका लुनावाडा मदई सागर गुजरात ने मामला दर्ज करवाया कि वह 23 जुलाई को घर से उदयपुर मित्र लवपाल सिह सिसोदिया से मिलने उदयपुर आया। लवपाल सिह सिसोदिया की होटल जगदम्बा रेस्टोरेन्ट पर पहुँचाए जहाँ हम दोनो मिले व खाना खाकर ऑफीस मे सो गए।
वहाँ पर लवपाल सिह का रेस्टोरेन्ट का नौकर हरीलाल मीणा निवासी माण्डवा कापडा डिमिया कलां डुंगरपुर जो भी आफीस में आकर पास मेें सो गया। सुबह वह उठा तो देखा कि उसका फोन व पर्स, जिसमे 14 हजार रूपए नकद, उसकी आईडी आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी व तीन एटीएम कार्ड थे, जो नही मिले। साथ ही पास सोया हरीलाल मीणा भी गायब था। बाद में सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो हरीलाल मीणा मोबाईल पर्स व नकद चोरी कर ले जाते हुए कैमरे मे नजर आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी हरीलाल उर्फ हरीश पुत्र कल्याण मीणा निवासी माण्डवा कापडा डिमिया कलां डुंगरपुर को पकड़ा, जिससे पूछताछ की जा रही है।
घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी करने में महिला सहित दो पकड़े
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने एक सूने घर का ताला तोड़कर घर में से जेवरात और नकदी चोरी करने में एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पार्वती पत्नी लाला सिंधी निवासी न्यू कोलोनी सविना ने 4 मई को मामला दर्ज करवाया था कि वह सुबह 8 बजे अपनी बेटी लायरा बजाज निवासी भुवाणा चली गई। उसके जाने के बाद उसके किराएदार ने फोन किया और उसे मकान मे चोरी होना बताया। जिस पर वह अपनी बेटी के साथ आई और आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ व मकान मे सारा सामान व आलमारी में रखा सामान बिखरा मिला।
अलमारी के ड्रो मे रखे 2 लाख रूपए नकद, डेड किलो चांदी की पायल, चैन 2 तोले की, अंगूठी हाथ की, बाजूबंद 2 सेट 15-15 तोले के, 1 मंगल सूत्र, कान के 5 सेट, हाथ की चूडिया जो 5-5 तोले की चोरी गायब थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए मोती पत्नी लाला कालबेलिया निवासी पीपली बी फलां वाव परसाद और दीपक पुत्र नारायणलाल मीणा निवासी पीपली फलां परसाद को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।